राजुकमार राव की 'मेड इन चाइना' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन जारी होगा ट्रेलर

By मेघना वर्मा | Updated: September 15, 2019 14:34 IST2019-09-15T14:34:47+5:302019-09-15T14:34:47+5:30

राजकुमार राव आखिरी बार फिल्म 'जज मेंटल है क्या' में दिखाई दिए थे। वहीं इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत थी। अब 'मेड इ चाइना' फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

Raj Kummar Rao movie Made In China new poster release | राजुकमार राव की 'मेड इन चाइना' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन जारी होगा ट्रेलर

राजुकमार राव की 'मेड इन चाइना' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन जारी होगा ट्रेलर

Highlightsराजकुमार राव आखिरी बार फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में दिखाई दिए थे।राजकुमार राव अपनी फिल्म 'मेड इन चाइना' में मौनी रॉय के साथ दिखाई देंगे।

राजकुमार राव जल्द ही फिल्म मेड इन चाइना में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के नए पोस्टर को जारी कर दिया गया है। जिसमें राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय, बोमन ईरानी, सुमित व्यास, परेश रावल और गजराज सिंह दिखाई दे रहे हैं।

राजकुमार राव ने इस नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'इस दीवाली फूटेगा पटाखा और होगा इंडिया का जुगाड़ का धमाका।' बता दें इसी पोस्ट पर राजकुमार राव ने बताया कि इस मेड इन चाइना का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज होगा। 

इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय रोमांस करती नजर आएगी। फिल्म में धुरंधर कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। अब देखना होगा फिल्म का जादू लोगों पर कितना चलता है। बता दें मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने नवाज की फिल्म बोले चूड़ियां भी साइन की थी मगर किसी वजह से अब वो फिल्म में नहीं हैं।

राजकुमार राव आखिरी बार फिल्म जज मेंटल है क्या में दिखाई दिए थे। वहीं इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत थी। अब मेड इ चाइना फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। बता दें पहले यह फिल्म अगस्त में रिलीज होनी थी मगर किसी वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इसी फिल्म से मिखिल मुसाले डायरेक्शन फील्ड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 

Web Title: Raj Kummar Rao movie Made In China new poster release

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे