विज्ञापन गतिविधियों के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, अक्षय कुमार की फिल्म के लिए बुक हुई पहली ट्रेन

By भाषा | Updated: October 16, 2019 14:55 IST2019-10-16T14:55:47+5:302019-10-16T14:55:47+5:30

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ट्रेन कई राज्यों और सूरत, वड़ोदरा तथा कोटा जैसे महत्वपूर्ण जिलों से होकर गुजरेगी।

Railways will run special train for advertising activities, first train booked for Akshay Kumar's film | विज्ञापन गतिविधियों के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, अक्षय कुमार की फिल्म के लिए बुक हुई पहली ट्रेन

विज्ञापन गतिविधियों के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, अक्षय कुमार की फिल्म के लिए बुक हुई पहली ट्रेन

Highlightsअतिरिक्त राजस्व जुटाने के प्रयासों के तहत रेलवे ने एक नयी योजना के तहत ट्रेनों को विज्ञापन संबंधी गतिविधियों के लिए बुक करने का फैसला किया है।अक्षय कुमार अभिनीत ‘हाउसफुल 4’ के निर्माता अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहले ही एक ट्रेन बुक कर चुके हैं।

अतिरिक्त राजस्व जुटाने के प्रयासों के तहत रेलवे ने एक नयी योजना के तहत ट्रेनों को विज्ञापन संबंधी गतिविधियों के लिए बुक करने का फैसला किया है। रेलवे ने मंगलवार को कहा कि ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ पहल के तहत विज्ञापन गतिविधियों और कला, संस्कृति, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों, खेल इत्यादि के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध होंगी।

अक्षय कुमार अभिनीत ‘हाउसफुल 4’ के निर्माता अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहले ही एक ट्रेन बुक कर चुके हैं। आईआरसीटीसी और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ ट्रेन ‘हाउसफुल 4’ की टीम के साथ समन्वय कर हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी

और बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ट्रेन कई राज्यों और सूरत, वड़ोदरा तथा कोटा जैसे महत्वपूर्ण जिलों से होकर गुजरेगी।

Web Title: Railways will run special train for advertising activities, first train booked for Akshay Kumar's film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे