साउथ एक्टर विजय के घर इनकम-टैक्स का छापा, फिल्म के सेट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2020 12:33 IST2020-02-06T12:33:27+5:302020-02-06T12:33:27+5:30

आयकर विभाग तमिल अभिनेता विजय और निर्माता अंबु चेझियान की संपत्तियों पर छापे और सर्वेक्षण किया है। छापेमारी में लगभग 38 परिसरों को कवर किया गया है और 65 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।

raid on tamil film financier recovered rs 65 crore actor vijay | साउथ एक्टर विजय के घर इनकम-टैक्स का छापा, फिल्म के सेट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ

साउथ एक्टर विजय के घर इनकम-टैक्स का छापा, फिल्म के सेट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ

Highlightsसाउथ स्टार विजय इन दिनों टैक्स चोरी को लेकर इनकम-टैक्स डिपार्टमेंट के सवालों के घेरे में फंस गए हैंविजय को इनकम-टैक्स के छापे की वजह से शूट बीच में ही रोकना पड़ा


साउथ एक्टर विजय से आयकर अधिकारियों मे बुधवार को पूछताछ की है।  यह पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े टैक्स चोरी मामले को लेकर की गई है। विजय अपनी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे थे।

 हाल ही में तमिलनाडू स्थ‍ित नेयवली कोल माइन्स में अपनी अपकमिंग फिल्म मास्टर की शूट‍िंग कर रहे विजय को इनकम-टैक्स के छापे की वजह से शूट बीच में ही रोकना पड़ा।

आयकर अधिकारियों ने मदुरै में एजीएस सिनेमा और फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन की संपत्तियों की तलाशी ली और इस बारे में विजय से कथित कर चोरी के मामले में पूछताछ की।

आयकर विभाग तमिल अभिनेता विजय और निर्माता अंबु चेझियान की संपत्तियों पर छापे और सर्वेक्षण किया है। छापेमारी में लगभग 38 परिसरों को कवर किया गया है और 65 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।


बता दें कि इसी फर्म के अंतर्गत विजय की पिछली फिल्म 'बिगिल' बनी थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी इस खबर की खूब चर्चा हो रही है । 


 

Web Title: raid on tamil film financier recovered rs 65 crore actor vijay

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे