साउथ एक्टर विजय के घर इनकम-टैक्स का छापा, फिल्म के सेट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2020 12:33 IST2020-02-06T12:33:27+5:302020-02-06T12:33:27+5:30
आयकर विभाग तमिल अभिनेता विजय और निर्माता अंबु चेझियान की संपत्तियों पर छापे और सर्वेक्षण किया है। छापेमारी में लगभग 38 परिसरों को कवर किया गया है और 65 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।

साउथ एक्टर विजय के घर इनकम-टैक्स का छापा, फिल्म के सेट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने की पूछताछ
साउथ एक्टर विजय से आयकर अधिकारियों मे बुधवार को पूछताछ की है। यह पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े टैक्स चोरी मामले को लेकर की गई है। विजय अपनी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे थे।
हाल ही में तमिलनाडू स्थित नेयवली कोल माइन्स में अपनी अपकमिंग फिल्म मास्टर की शूटिंग कर रहे विजय को इनकम-टैक्स के छापे की वजह से शूट बीच में ही रोकना पड़ा।
आयकर अधिकारियों ने मदुरै में एजीएस सिनेमा और फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन की संपत्तियों की तलाशी ली और इस बारे में विजय से कथित कर चोरी के मामले में पूछताछ की।
आयकर विभाग तमिल अभिनेता विजय और निर्माता अंबु चेझियान की संपत्तियों पर छापे और सर्वेक्षण किया है। छापेमारी में लगभग 38 परिसरों को कवर किया गया है और 65 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।
Tamil Nadu: Income Tax Department is conducting raids & surveys at the properties of Tamil actor Vijay and producer Anbu Chezhiyan. Around 38 premises have been covered in the raid and Rs 65 crores have been recovered. pic.twitter.com/zrz63CcBoO
— ANI (@ANI) February 6, 2020
बता दें कि इसी फर्म के अंतर्गत विजय की पिछली फिल्म 'बिगिल' बनी थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी इस खबर की खूब चर्चा हो रही है ।