संजय दत्त की तबीयत को लेकर दोस्त राहुल मित्रा का बड़ा बयान, कहा- एक्टर की हालत उतनी भी खराब नहीं, जितनी अफवाहें चल रही हैं

By अमित कुमार | Updated: August 26, 2020 14:08 IST2020-08-26T14:08:08+5:302020-08-26T14:08:08+5:30

संजय दत्त का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल इलाज चल रहा है। अस्पताल जाने से पहले संजय ने कहा, ''मेरी लिए दुआ करो।'' घर से निकलते वक्त उनकी पत्नी मान्यता, बहनें प्रिया और नम्रता भी उनके साथ थीं।

Rahul Mittra on Sanjay Dutt treatment Results of certain tests are yet to come | संजय दत्त की तबीयत को लेकर दोस्त राहुल मित्रा का बड़ा बयान, कहा- एक्टर की हालत उतनी भी खराब नहीं, जितनी अफवाहें चल रही हैं

दोस्त ने कहा- प्लीज कयास लगाना बंद कर दें, और प्रार्थना करें। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसंजय दत्त के करीबी दोस्त और प्रड्यूसर राहुल मित्रा ने उनकी सेहत के बारे में अपनी बात रखी है। राहुल मित्रा ने बताया कि संजय को लास्ट स्टेज का कैंसर नहीं है और न ही वह इतने बीमार हैं जितनी अफवाहें चल रही हैं। मान्यता दत्त भी संजय दत्त को लेकर चल रही अफवाहों पर एतराज जताया था।

बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त को कैंसर होने की खबर के साथ ही फैंस के बीच उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। हर कोई संजय दत्त को जल्द से जल्द ठीक होता हुआ देखना चाह रहा है। सोशल मीडिया पर संजय दत्त के फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी संजय दत्त को फाइटर बताते हुए वापसी की उम्मीद जताई है। 

अब संजय दत्त के करीबी दोस्त और प्रड्यूसर राहुल मित्रा ने उनकी सेहत के बारे में अपनी बात रखी है। राहुल मित्रा ने बताया कि संजय को लास्ट स्टेज का कैंसर नहीं है और न ही वह इतने बीमार हैं जितनी अफवाहें चल रही हैं। उन्होंने उन खबरों के जवाब में यह बात कही जिसमें कहा जा रहा था कि संजय दत्त कैंसर के लास्ट स्टेज पर हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक हैं। 

प्लीज कयास लगाना बंद कर दें, और प्रार्थना करें

राहुल मित्रा ने बताया कि संजू का शुरुआती इलाज मुंबई में हो रहा है और कुछ रिजल्ट अभी आने बाकी हैं। वह फाइटर हैं और जीतेंगे। मुझे इस पर कोई शक नहीं है और यह रिऐक्शन सिर्फ इमोशन की वजह से नहीं बल्कि फैक्ट भी है। प्लीज कयास लगाना बंद कर दें, अगर कुछ करना ही है तो उनके अच्छे के लिए प्रार्थना करें। इससे पहले मान्यता दत्त भी संजय दत्त को लेकर चल रही अफवाहों पर एतराज जताया था। 

 

मान्यता दत्त को भरोसा संजय जल्द होंगे ठीक

 संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का बयान भी सामने आया है। संजय दत्त के फैंस से मान्यता ने अपील की है कि वह संजय दत्त से जुड़ी किसी अफवाह पर तुरंत विश्वास न करें। संजय की सेहत को लेकर मान्यता ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अपनी बात को जारी रखते हुए मान्यता ने कहा कि संजय दत्त एक फाइटर हैं और वह जल्द ही रिकवरी कर लेंगे। 

Web Title: Rahul Mittra on Sanjay Dutt treatment Results of certain tests are yet to come

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे