राहुल बोस को 442 रुपए में दो केले बेचना होटल को पड़ा महंगा, अब भरना होगा इतने रुपए का जुर्माना

By मेघना वर्मा | Updated: July 28, 2019 09:09 IST2019-07-28T09:09:36+5:302019-07-28T09:09:36+5:30

राहुल ने वीडियो शेयर करके बताया कि उस वक्त एक्टर चडीगढ़ में शूट कर रहे थे। दरअसल, जिम में वर्कआउट करने के बाद उन्होंने दो केले मंगवाए, उसके बाद राहुल ने केले के साथ बिल भी दिखाया।

rahul boses viral video on banana bill chandigarh hotel slapped with rs 25 thousand fine | राहुल बोस को 442 रुपए में दो केले बेचना होटल को पड़ा महंगा, अब भरना होगा इतने रुपए का जुर्माना

राहुल बोस को 442 रुपए में दो केले बेचना होटल को पड़ा महंगा, अब भरना होगा इतने रुपए का जुर्माना

Highlightsराहुल बोस ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।इस वीडियो में राहुल ने बताया था कि दो केलों के लिए होटल वालों ने उन्हें 442 रुपये का बिल थमाया था।

राहुल बोस पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। दरअसर राहुल ने बीते दिनों एक पांच सितारा होटल से दो केले ऑर्डर किए। जिसके लिए उन्हें 442 रुपये कीमत चुकानी पड़ी। राहुल ने अपने साथ हुई इस घटना को सोशल मीडिया पर लिखा। जिसके बाद होलट पर जांच के आदेश आ गए। 

अब बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद होटल पर जांच के आदेश बैठे और कार्रवाई करते हुए होटल पर करीब 50 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमें ने सीजीएसीटी सेक्शन 11 के उल्लंघन पर जेडब्लू मैरिएट पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। 

बता दें राहुल बोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 5 स्टार होटल से अपने लिए दो केले ऑर्डर किए थे। जिसका बिल असल कीमत से बहुत ज्यादा था। इन 2 केलों की कीमत राहुल को कुल 442 रुपये चुकानी पड़ी थी। 

मामले में अब कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए थे। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमें की एक अलग टीम बनाई गई थी। ये टीम पूरे मामले की जांच इस खास टीम ने ही की है। राहुल बोस ने वीडियो शेयर करके अपना दुख जताया है। हाल ही में राहुल को एक फाइव स्टार होटल में दो केलों की भारी रकम चुकानी पड़ी है।

राहुल ने वीडियो शेयर करके बताया कि उस वक्त एक्टर चडीगढ़ में शूट कर रहे थे। दरअसल, जिम में वर्कआउट करने के बाद उन्होंने दो केले मंगवाए, उसके बाद राहुल ने केले के साथ बिल भी दिखाया। होटल ने दो केलों का बिल 442 रुपये बनाया था।

Web Title: rahul boses viral video on banana bill chandigarh hotel slapped with rs 25 thousand fine

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे