इरफान खान की मौत के 3 महीने बाद भी कम नहीं हो रहा उनकी ऑनस्क्रीन बेटी राधिका मदान का दर्द, कह डाली ये बड़ी बात
By अमित कुमार | Updated: August 3, 2020 14:27 IST2020-08-03T14:27:09+5:302020-08-03T14:27:09+5:30
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान की बेटी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान आज भी अपने ऑनस्क्रीन पिता को मिस करती हैं। हाल के इंटरव्यू में उन्होंने इरफान से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया।

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का एक सीन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन को तीन महीने हो गए हैं। उनकी अंतिम फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनकी बेटी के किरदार में नजर आईं राधिका मदान ने इरफान के साथ बीते पल को याद किया। राधिका ने कहा कि वह इरफान को हमेशा पापा या डैड कहकर संबोधित करती थी। राधिका के मुताबिक वह सेट पर शूटिंग के अलावा भी इरफान को पापा ही कहा करती थीं।
राधिका ने कहा, ''मैंने उन्हें कभी सर नहीं कहा। हमेशा 'पापा' या 'डैड' कहकर बुलाती थी। वह बस मुस्कुरा देते थे। मुझे याद है कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी और मैंने उन्हें 'डैड' कहा था। इस बात को लेकर अजीब अजीब महसूस करने के बजाय उन्होंने मुझे गले लगा लिया था। मैं हमेशा उन्हें 'डैड' के रूप में याद रखूंगी।''
'पटाखा' से मिली बॉलीवुड में एंट्री
बता दें कि बॉलीवुड में राधिका मदान ने साल 2018 में फिल्म 'पटाखा' से एंट्री की थी। फिल्म में राधिका की जबरदस्त एक्टिंग और उनके एकदम अलग किरदार को फैंस ने बेहद पसंद किया था। सोशल मीडिया पर राधिका अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
'मेरी आशिकी तुमसे ही' से दर्शकों के बीच फेमस हुई थीं राधिका
बॉलीवुड से पहले राधिका मदान ने टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से दर्शकों के बीच फेमस हो चुकी थीं। इसके बाद राधिका मदान 'झलक दिखला जा ' में भी नजर आईं थी। राधिका मदान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम से एक अलग पहचान मिली। एक्ट्रेस ने खुद भी इस फिल्म को उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म बताया था।
