Radhey Movie: आज से फिल्म 'राधे' की शूटिंग हुई शुरू, सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये खास तस्वीर
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 1, 2019 17:18 IST2019-11-01T16:36:09+5:302019-11-01T17:18:54+5:30
फिल्म राधे साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। रणदीप हुड्डा ने सलमान खान की फिल्म किक और सुल्तान में भी उनके साथ काम किया था और अब रणदीप फिल्म 'राधे' में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

Radhey Movie: आज से फिल्म 'राधे' की शूटिंग हुई शुरू, सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये खास तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी एक और आने वाली फिल्म 'राधे' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 'भारत' के बाद अब एक बार फिर सलमान खान, दिशा पटानी और जेकी श्रॉफ एक साथ नजर आएंगे। जिस फोटो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, उसमें इन तीनों सेलिब्रिटीज के अलावा प्रभुदेवा, रणदीप हुड्डा, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री नजर आ रहे हैं।
फिल्म राधे साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। बात करें अगर रणदीप हुड्डा की तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म किक और सुल्तान में भी उनके साथ काम किया था। अब रणदीप फिल्म 'राधे' में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'और यात्रा शुरू होती है... # RadheEid2020 ' (And the journey begins . . .
#RadheEid2020)