3 इडियट को किताब से बेहतर बताने पर आर. माधवन से भिड़े चेतन भगत, ट्विटर पर हुई जमकर बहस

By अनिल शर्मा | Published: December 21, 2021 11:01 AM2021-12-21T11:01:16+5:302021-12-21T11:16:54+5:30

माधवन के ट्वीट पर चेतन ने लिखा- मैं पान मसाला ब्रांड शो के मुकाबले पुलित्जर प्राइज को प्राथमिकता दूंगा। माधवन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा,  बेस्ट सेलर्स का हिस्सा बनने से बेहतर वो 300 करोड़ क्लब का मेंबर बनेंगे।

r madhavan says 3 idiots as better than the book Chetan Bhagat clashes with actor on twitter | 3 इडियट को किताब से बेहतर बताने पर आर. माधवन से भिड़े चेतन भगत, ट्विटर पर हुई जमकर बहस

3 इडियट को किताब से बेहतर बताने पर आर. माधवन से भिड़े चेतन भगत, ट्विटर पर हुई जमकर बहस

Highlights चेतन भगत ने माधवन को जवाब देते हुए लिखा- 3 इडियट्स की धौंस मुझे दिखा रहे हो? चेतन भगत ने कहा, गाने वालों को उपदेश मत दो, मेरी किताबें पढ़ोचेतन को जवाब देते हुए माधवन ने कहा- अगर किताबों से इतना ज्यादा प्यार करते हो तो मेरी सीरीज में क्या कर रहे हो

मुंबईः अभिनेता आर. माधवन और मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्विटर पर एक-दूसरे की जमकर टांग खिंचाई की। ट्विटर पर चेतन भगत ने लिखा था कि 'क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि फिल्म किताब से बेहतर है?' इस पर जवाब देते हुए माधवन ने लिखा- हां, 3 इडियट। जिसपर चेतन भगत की देर रात माधवन से ट्विटर पर बहस होती रही।

इसकी शुरुआत नेटफ्लिक्स के ट्वीट से हुई, जिसमें कहा गया- आइए इसे सुलझाते हैं- बुक्स, मूवीज से बड़ी हैं या मूवीज, बुक्स से बड़ी हैं। इस ट्वीट पर लीड लेते हुए चेतन ने लिखा- मेरी किताबें और उन पर बनी फिल्में। इस पर माधवन ने लिखा कि वह फिल्मों के प्रति पक्षपाती हैं, जिस पर लेखक ने जवाब दिया, "क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि फिल्म किताब से बेहतर है?"

चेतन भगत को जवाब देते माधवन ने लिखा- हां, 3 इडियट्स। इस पर चेतन ने लिखा कि आप 3 इडियट्स की धौंस मुझे दिखा रहे हो? गाने वालों को उपदेश मत दो, मेरी किताबें पढ़ो। यहां बता दें कि 3 इडियट फिल्म चेतन के नॉवल फाइव पॉइंड समवन पर आधारित बताई जाती है। 

चेतन को जवाब देते हुए माधवन ने कहा- अगर किताबों से इतना ज्यादा प्यार करते हो तो मेरी सीरीज में क्या कर रहे हो? गौरतलब है कि चेतन भगत नेटफ्लिक्स के शो डिकपल्ड (Decoupled) में माधवन और सुरवीन चावला के साथ नजर आनेवाले हैं। जिसमें वे बतौर लेखक ही नजर आएंगे। वहीं माधवन इस शो में बेस्ट सेलर लेखक के रूप में दिखेंगे।

 माधवन के ट्वीट पर चेतन ने लिखा- मैं पान मसाला ब्रांड शो के मुकाबले पुलित्जर प्राइज को प्राथमिकता दूंगा। माधवन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा,  बेस्ट सेलर्स का हिस्सा बनने से बेहतर वो 300 करोड़ क्लब का मेंबर बनेंगे। इस पर चेतन ने कहा कि मैं किसी फिल्म का फरहान कहलाने से अच्छा चेतन भगत कहलाना पसंद करूंगा। माधवन ने 3 इडियट्स में फरहान का किरदार निभाया था। इस पर माधवन ने लिखा- मैं बस फरहान के नाम से नहीं जाना जाता हूं। मैं तनु वेड्स मनु के मनु, अलाइपेयुथे के कार्तिक और मेरा सबसे पसंदीदा, मैडी, क्योंकि मैं रहता हूं सबके दिल में। 

Web Title: r madhavan says 3 idiots as better than the book Chetan Bhagat clashes with actor on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे