ठळक मुद्देस्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भले ही सात समुंदर पार अपने ससुराल अमेरिका में हैंलॉकडाउन के बाद से लगातार अपनी गतिविधियों की जानकारी दे रहीं प्रियंका ने ताजा पोस्ट में अपनी सनी सेल्फी शेयर की है
प्रियंका ने शेयर की सनी सेल्फीग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भले ही सात समुंदर पार अपने ससुराल अमेरिका में हैं, लेकिन वह अपने फैंस का ध्यान आकर्षित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
लॉकडाउन के बाद से लगातार अपनी गतिविधियों की जानकारी दे रहीं प्रियंका ने ताजा पोस्ट में अपनी सनी सेल्फी शेयर की है. उनकी इस सेल्फी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.
प्रियंका ने इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा, ''अंधेरे के बाद हमेशा रोशनी आती है.'' इस फोटो में एक्ट्रेस ग्रे टॉप में नजर आ रही हैं. फोटो में उनका लुक बेहद सिंपल होने के बाद भी काफी क्यूट लग रहा है.