लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान किया गया। महाराष्ट्र की 17 सीटों पर भी मतदान 29 अप्रैल को ही हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी भारत में अपने मत का प्रयोग किया है। उनके अलावा उनकी मां मधु ने भी देश के लिए वोट डाला है। इसी बीच प्रियंका की मां मधु की एक खास फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो ये बता रही है कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया होगा।चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर वोट डालने के बाद फोटो शेयर की है।
मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में मधु चोपड़ा वोट की स्याही लगी अपनी उंगली दिखा रही हैं। मधु चोपड़ा ने इस दौरान बीजेपी का झंडा भी लगाया है। मधु चोपड़ा ने इस फोटो के साथ लिखा है- Let my vote count!!! Obvio! ये अकाउंट मधु चोपड़ा के नाम से ही है और इसको प्रियंका की मां का ही बताया जा रहा है।