श्रीदेवी के निधन से सदमे में देश, PM व राष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने जताया शोक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 25, 2018 09:29 IST2018-02-25T08:11:44+5:302018-02-25T09:29:32+5:30
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहा है।

श्रीदेवी के निधन से सदमे में देश, PM व राष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने जताया शोक
मुंबई, 25 फरवरी: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहा है। उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सहित पूरा देश सदमे में है। दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत पर हर कोई आसानी से विश्वास नहीं कर पा रहा है।
ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी श्रीदेवी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, 'प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रीदेवी की अचानक हुए मौत से शोक व्यक्त किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, "श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर हम बहुत दुखी हैं। एक बेहतरीन अभिनेत्री। अपने काम से हमेशा वो हमारे दिलों में रहेंगी। उनके प्रियजनों के लिए हमारी सबसे गहरी संवेदना है। उन्हें यूपीए सरकार के दौरान 2013 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
We regret to hear about the passing away of Sridevi. An actor par excellence. A legend who will continue to live in our hearts through her stellar body of work.
— Congress (@INCIndia) February 25, 2018
Our deepest condolences to her loved ones. She was awarded the Padma Shri by the UPA Govt in 2013. pic.twitter.com/kZYrYYyrlI
राष्ट्रपति कोविंद की ओर से भी श्रीदेवी की मौत पर दुख जताया गया है। ट्वीट करके लिखा गया है कि फिल्म स्टार श्रीदेवी के बारे में सुनने कर चौंक गए हैं हम, उन्होंने लाखों प्रशंसकों के दिल में दर्द छोड़ दिया है, मूंद्राम पराई, लम्हे और अंग्रेजी विंग्लिश जैसे फिल्मों में उनके प्रदर्शन अन्य अभिनेताओं के लिए प्रेरणा रहे। अपने परिवार और करीबी सहयोगियों के लिए मेरी संवेदना।
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
यह भी पढ़ें: दुखदः अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन