ओम राउत ने इसी साल जनवरी में अजय देवगन के साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म तान्हाजी बनाई थी। इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी और फैंस को फिल्म बेहद पसंद आई थी। ऐसे में अब निर्देशक ने बाहुबली सुपरस्टार प्रभास से हाथ मिला लिया है। प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ गई है।
प्रभास की इस 3डी एक्शन और ड्रामा फिल्म को ओम राउड डायरेक्ट करेंगें। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। प्रभास जहां बाहुबली जैसी फिल्म दे चुके हैं तो वहीं राउत तान्हाजी जैसी फिल्म को बना चुके हैं। ऐसे में दोनों से हर किसी को खासा उम्मीदे हैं।
खास बात ये है कि आदिपुरुष को टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न!
आदिपुरुष के पोस्टर में प्रभास तस्वीर साफ दिखाई नहीं देती है। तस्वीर में ‘A’नाम का लोगो है। इसके पोस्टर में कई चहेरे हैं जो ‘अच्छाई’ और ‘बुराई’ के प्रतीक हैं। फिल्म में निगेटिव रोल करने के लिए कई बड़े नामों की घोषणा चल रही है। सोमवार को प्रभास और डायरेक्टर ओम राउत ने फैंस को बताया था कि वह मंगलवार को सुबह 7:11 बजे कुछ घोषणा करने वाले हैं।