तान्हाजी के डायरेक्टर के साथ प्रभास करेंगे काम, अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' की पोस्टर के साथ की घोषणा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 18, 2020 08:24 IST2020-08-18T08:24:35+5:302020-08-18T08:24:35+5:30

प्रभास की तो वह दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म प्रभास की 21वीं फिल्म होगी इसलिए इसका नाम भी 'प्रभास21' रखा गया है

prabhas to star in tanhaji director om raut next film | तान्हाजी के डायरेक्टर के साथ प्रभास करेंगे काम, अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' की पोस्टर के साथ की घोषणा

प्रभास ने नई फिल्म की घोषणा की

Highlightsप्रभास एक बार फिर से फैंस के बीच धमास मचाने वाले हैंप्रभास ने अपनी नई फिल्म आदिपुरुष की घोषणा कर दी है

ओम राउत ने इसी साल जनवरी में अजय देवगन के साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म तान्हाजी बनाई थी। इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी और फैंस को फिल्म बेहद पसंद आई थी। ऐसे में अब निर्देशक ने बाहुबली सुपरस्टार प्रभास से हाथ मिला लिया है। प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ गई है।

प्रभास की इस 3डी एक्शन और ड्रामा फिल्म को ओम राउड डायरेक्ट करेंगें। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। प्रभास जहां बाहुबली जैसी फिल्म दे चुके हैं तो वहीं राउत तान्हाजी जैसी फिल्म को बना चुके हैं। ऐसे में दोनों से हर किसी को खासा उम्मीदे हैं।

खास बात ये है कि आदिपुरुष को टी सीरिज के मालिक भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है।  फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न!

आदिपुरुष के पोस्टर में प्रभास तस्वीर साफ दिखाई नहीं देती है। तस्वीर में ‘A’नाम का लोगो है। इसके पोस्टर में कई चहेरे हैं जो  ‘अच्छाई’ और ‘बुराई’ के प्रतीक हैं।  फिल्म में निगेटिव रोल करने के लिए कई बड़े नामों की घोषणा चल रही है। सोमवार को प्रभास और डायरेक्टर ओम राउत ने फैंस को बताया था कि वह मंगलवार को सुबह 7:11 बजे कुछ घोषणा करने वाले हैं। 
 

Web Title: prabhas to star in tanhaji director om raut next film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Prabhasप्रभास