शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को प्रभास की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ा, जानिए दोनों फिल्मों की कमाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 20, 2023 06:20 PM2023-12-20T18:20:05+5:302023-12-20T18:21:21+5:30

'सालार' पार्ट 1-सीजफायर की एडवांस बुकिंग 18 करोड़ को पार कर चुकी है। 'डंकी' की बुकिंग ₹12 करोड़ के करीब है। यानी कि प्रभास की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख की 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया है।

Prabhas 'Salaar' left Shahrukh Khan film Dunki behind in terms of advance booking | शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को प्रभास की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ा, जानिए दोनों फिल्मों की कमाई

'सालार' ने शाहरुख की फिल्म को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है

Highlights'सालार' पार्ट 1-सीजफायर की एडवांस बुकिंग 18 करोड़ को पार कर चुकी है'डंकी' की बुकिंग ₹12 करोड़ के करीब है'सालार' ने शाहरुख की फिल्म को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है

Shah Rukh Khan's Dunki vs Prabhas' Salaar: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ जाएगी। इसके एक दिन बाद ही साउथ इंडियन स्टार और हिंदी दर्शकों में भी लोकप्रिय प्रभास की 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होनी है। दोनों ही फिल्में अभी रीलिज नहीं हुई हैं लेकिन 'सालार' ने शाहरुख की फिल्म को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है। 

'सालार' पार्ट 1-सीजफायर की एडवांस बुकिंग 18 करोड़ को पार कर चुकी है। 'डंकी' की बुकिंग ₹12 करोड़ के करीब है। यानी कि प्रभास की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख की 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया है।

सालार और डंकी की अग्रिम बुकिंग

तेलुगु (2डी) में, सालार ने 2537 शो में बेचे गए 632687 टिकटों से ₹14.07 करोड़ से अधिक की कमाई की है और मलयालम (2डी) में, 992 शो में बेचे गए 92338 टिकटों से ₹1.37 करोड़ से अधिक की कमाई की है। फिल्म ने तमिल (2डी) में 849 शो में बेचे गए 45756 टिकटों से ₹63 लाख और कन्नड़ (2डी) में 103 शो में बेचे गए 10275 टिकटों से ₹18.8 लाख की कमाई की है।

हिंदी (2डी) में, फिल्म ने 3134 शो में 76188 टिकटों से ₹2.04 करोड़ की कमाई की। जबकि तेलुगु (IMAX 2D) में फिल्म ने 21 शो में 2774 टिकटों से ₹23 लाख की कमाई की और हिंदी (IMAX 2D) में इसने दो शो में बेचे गए 135 टिकटों से ₹79650 कमाए। आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 7638 शो में बेचे गए 860153 टिकटों से 18.54 करोड़ रुपये की कमाई की है।

वहीं डंकी ने 13286 शो में बेची गई 405373 टिकटों से हिंदी (2डी) में ₹11.46 करोड़ की कमाई की है।  'डंकी' के सामने सिर्फ सालार की चुनौती नहीं है। यह शाहरुख की साल की तीसरी फिल्म है और इसके सामने सामने सबसे बड़ी चुनौती शाहरुख की पिछली दो फिल्मों जवान और पठान से पहले दिन के कारोबार के मामले में आगे निकलने की भी है।  शाहरुख की पिछली दो फिल्में जवान और पठान एक्शन फिल्में थीं। एटली द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म जवान ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 40.75 करोड़ की कमाई की थी।  पठान ने पहले दिन भारत में 55 करोड़ के शानदार आंकड़े के साथ ओपनिंग की थी। 

Web Title: Prabhas 'Salaar' left Shahrukh Khan film Dunki behind in terms of advance booking

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे