कपिल शर्मा का शो द कपिल शो फैंस के बीच खासा पसंद किया जाता है। शो में आए दिन फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार्स पहुंचते रहते हैं। इस हफ्ते शो में आगामी फिल्म साहो की स्टार कास्ट पहुंचने वाली है। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की है।
इस एपिसोड की क्लिप सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कपिल शर्मा श्रद्धा कपूर और प्रभास के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल ने प्रभास से कुछ सवाल भी किए हैं जिनका जवाब एक्टर ने अपने ही अंदाज में दिया है।
कपिल ने इस दौरान कपिल से कहा कि अपके फैंस जानना चाहते हैं कि अगर एक दिन के लिए आपको प्रधानमंत्री बनाया जाए तो आप क्या करेंगे। इस पर प्रभास अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं वह कहते हैं वह इंडस्ट्री में इंटरव्यू बंद कर देंगे। इसके बाद सभी हंसने लगते हैं।
पूरा यहां क्लिक करके देखें वीडियो
इस दौरान कपिल ने श्रद्धा से पूछा कि सुना है कि किसी भी फिल्म के रिलीज से पहले आपतो पेट खराब हो जाता है क्या ये सच है इस पर एक्ट्रेस हामी भर देती हैं। इतना साफ है कि जब साहो की टीम कपिल शर्मा के शो में पहुंचेगी तो जमकर मस्ती करेगी। साहो की बात करें तो ये फिल्म एक्शन रोमांस और थ्रिलर पर बनी है। फिल्म के ट्रेलर और गाने को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। अब फिल्म 30 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।