'बाहुबली' स्टार प्रभास 23 अक्तूबर को अपना 41 साल के हो जाएंगे. उनके इस खास दिन को यादगार बनाने की प्लानिंग उनके निर्माता जरूर कर रहे होंगे. प्रभास की आने वाली फिल्मों में तेलुगू फिल्म 'राधे श्याम' भी एक है. इस फिल्म के निर्माताओं ने प्रभास को उनके बर्थडे से पहले ही एक सरप्राइज गिफ्ट दे दिया है.
फिल्म से प्रभास के किरदार का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. बुधवार को फिल्म निर्माताओं ने खुलासा किया कि फिल्म में प्रभास का नाम विक्रमादित्य रखा जाएगा. फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं.
उन्हें बैंगनी रंग की टी-शर्ट, नीला कोट और काला चिनोस पहने हुए इटली के शहर में पुरानी कारों के साथ देखा जा सकता है. 23 अक्तूबर को जन्मदिन के मौके पर 'बीट्स ऑफ राधे श्याम' के मोशन पोस्टर को रिलीज किया जाएगा, जहां जस्टिन प्रभाकरन के बनाए संगीत की झलक मिलेगी. फिल्म की टीम फिलहाल इटली में शूटिंग कर रही है