'साहो' फैंस के लिए खुशखबरी, श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर दिखेगी फिल्म की दूसरी झलक
By मेघना वर्मा | Updated: February 26, 2019 18:34 IST2019-02-26T18:34:26+5:302019-02-26T18:34:50+5:30
साहो फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

'साहो' फैंस के लिए खुशखबरी, श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर दिखेगी फिल्म की दूसरी झलक
बॉलीवुड की सबसे क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म सोहो में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वो बाहुबली एक्टर के साथ जबरजस्त एक्शन करती भी दिखाई देंगी। श्रद्धा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनके बर्थडे पर उनकी फिल्म साहो की दूसरी झलकी देखने को मिलेगी।
श्रद्धा कपूर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी हैं कि उनके जन्मदिन यानी तीन मार्च को साहो की दूसरी झलक या यूं कहें दूसरा चैप्टर फैंस के बीच आएगा। श्रद्धा ने ट्वीट करके कहा, "हम सभी को जिस मोमेंट का इंतजार था वो आने वाला है, साहो चैप्टर 2 का शेड मेरे बर्थडे तीन मार्च 2019 को दिखाया जाएगा।"
The moment that we all were eagerly waiting for!
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) February 26, 2019
Shades of Saaho Chapter #2 out on my birthday 3rd March 2019. Stay tuned for more updates! #ShadesOfSaaho2#Prabhas@sujeethsign@UV_Creations@TSeries@SaahoOfficialpic.twitter.com/QlVjSRFUpS
23 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुआ थी पहली झलक
बीते साल प्रभास के बर्थडे पर यानी 23 अक्टूबर 2018 को साहो फिल्म की पहली झलक देखने को मिली थी। 16 सेकेंड के इस वीडियो देखने के बाद से ही लोगों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर कैनी बेट्स की निगरानी में शूट किया गया है।
प्रभास का दिखेगा जबरदस्त एक्शन
जारी हुए पहले वीडियो में ही प्रभास का शानदार लुक और जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में 90 करोड़ तक रुपए लगे हैं। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।