अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूजा बत्रा के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। पूजा ने एक्टर नवाब शाह से साथ सात फेरे लिए हैं।
हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि पूजा ने शादी कब की है। क्योंकि दोनों ने कोई ऑफीशियली अनॉउसमेंट नहीं किया है। स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार पूजा ने सबसे दूर जम्मू-कश्मीर ने नवाब शाह के साथ सात फेरे लिए हैं।
दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे। अब दोनों ने छुपकर शादी कर ली है। कुछ दिनों पहले नवाब शाह ने अपने इस्टाग्राम पर एक बूमररैंग डाला है जिसमें दो हाथ दिख रहे हैं। एक नवाब शाह का है और दूसरा पूजा का कहा जा रहा है।
शादी के 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। पूजा मिस इंडिया रह चुकी हैं। विरासत, नायक, भाई, फर्ज जैसी अनगिनत फिल्मों में पूजा एक्टिंग कर चुकी हैं। वहीं, नवाब की बात करें तो वह सपोटिंग रोल में फिल्म भाग मिल्खा भाग, डॉन2, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब देखना होगा कि दोनों शादी की खबरों को अधिकारिक तौर पर कब ऐलान करते हैं।