दीपिका पादुकोण के घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किये गए, कल NBC के सामने होनी है पेशी

By स्वाति सिंह | Updated: September 24, 2020 21:38 IST2020-09-24T18:41:47+5:302020-09-24T21:38:40+5:30

एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि प्रकाश की वाट्सऐप चैट में वह बातचीत भी शामिल है, जिसमें उन्होंने ड्रग्स को लेकर 'डी' नामक किसी व्यक्ति से बातचीत की थी। केन्द्रीय एजेंसी पता लगा रही है कि वह व्यक्ति कौन था।

Policemen deployed outside Deepika Padukone's house, to be produced before NBC tomorrow | दीपिका पादुकोण के घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किये गए, कल NBC के सामने होनी है पेशी

पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को भी पूछताछ के लिये सम्मन भेजा गया था

Highlightsदीपिका पादुकोण एनसीबी के समक्ष पेशी से पहले बृहस्पतिवार को गोवा से यहां आ सकती हैं, उनके घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह बृहस्पतिवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि दीपिका को मादक पदार्थों से जुड़े मामले में शनिवार को मुंबई में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश होना है।

दीपिका और रणवीर रात करीब आठ बजे भारी सुरक्षा के बीच गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए।

बॉलीवुड और मादक पदार्थों के बीच कथित संबंधों की जांच कर रहे एनसीबी ने पादुकोण को सम्मन भेज शुक्रवार को बयान दर्ज कराने के लिये कहा है। अधिकारी ने बताया कि दादर थाने की एक टीम को ऐहतियाती तौर पर प्रभादेवी में 'ब्योमोंडे टावर्स' के बाहर तैनात किया गया है, जहां 34 वर्षीय पादुकोण का अपार्टमेंट है।

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को भी पूछताछ के लिये सम्मन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए पेशी के लिये समय मांगा है। वह शुक्रवार को पेश नहीं हो सकेंगी। एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि प्रकाश की वाट्सऐप चैट में वह बातचीत भी शामिल है, जिसमें उन्होंने ड्रग्स को लेकर 'डी' नामक किसी व्यक्ति से बातचीत की थी। केन्द्रीय एजेंसी पता लगा रही है कि वह व्यक्ति कौन था। 

 

Web Title: Policemen deployed outside Deepika Padukone's house, to be produced before NBC tomorrow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे