टिकट पर जीएसटी घटाने से फिल्मी जगत में खुशी की लहर, सुपरस्टार्स ने ऐसे किया पीएम मोदी का धन्यवाद!

By भाषा | Updated: December 23, 2018 10:00 IST2018-12-23T07:30:21+5:302018-12-23T10:00:59+5:30

GST rates reduced on movie tickets: आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े फिल्मी सितारों और सिनेमा उद्योग से जुड़े संगठनों ने सिनेमा टिकटों पर जीएसटी दर घटाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

PM Narendra Modi's move to reduce GST on film tickets Aamir Khan, Ajay Devgn, Akshay Kumar welcome | टिकट पर जीएसटी घटाने से फिल्मी जगत में खुशी की लहर, सुपरस्टार्स ने ऐसे किया पीएम मोदी का धन्यवाद!

टिकट पर जीएसटी घटाने से फिल्मी जगत में खुशी की लहर, सुपरस्टार्स ने ऐसे किया पीएम मोदी का धन्यवाद!

मुंबई, 22 दिसम्बरः आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े फिल्मी सितारों और सिनेमा उद्योग से जुड़े संगठनों ने सिनेमा टिकटों पर जीएसटी दर घटाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करके कहा कि वह टिकटों पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को कम करने से प्रसन्न है। इससे उद्योग को आगे बढ़ने मे मदद मिलेगी। 

यह कदम बॉलीवुड सितारों और इस उद्योग से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उठाया गया है। आमिर, अजय, अक्षय जैसे सितारों ने जीएसटी सहित दूसरे मुद्दों पर उनसे चर्चा की थी। कई सितारों ने ट्वीट करके यह कदम उठाने पर मोदी को धन्यवाद दिया है। 

आमिर खान ने ट्वीट करके कहा, ‘‘फिल्म उद्योग की जीएसटी दर कम करने के अनुरोध पर विचार करने पर माननीय पीएम और भारत सरकार को तहेदिल से शुक्रिया।’’ 

अजय देवगन ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुये कहा, ‘‘अंतत: फिल्म उद्योग की आवाज सुनी गई और तुरंत कार्रवाई हुई। शुक्रिया’’ 


इससे पहले वित्त मंत्री ने बताया कि सिनेमा के 100 रुपये तक के टिकटों पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत की दर से और 100 रुपये से ऊपर के टिकट पर 28 प्रतिशत की बजाय 18 फीसदी की जीएसटी लगेगा। इससे राजकोष पर सालाना आधार पर 900 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।

English summary :
Bollywood film stars like Aamir Khan, Ajay Devgan and Akshay Kumar and cinema industry organizations have welcomed the Government's decision to reduce GST rates on movie tickets. The Producers Guild of India issued a statement saying that they are pleased on the deduction on the rate of goods and service tax (GST) on tickets.


Web Title: PM Narendra Modi's move to reduce GST on film tickets Aamir Khan, Ajay Devgn, Akshay Kumar welcome

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे