कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। भारत में भी वायरस के कारण स्थिति खराब नजर आ रही है। वहीं, इस वायरस के कारण इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन बना हुआ है। वहीं, हाल ही में पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 'लोकल' को 'ग्लोबल' बनाने की बात कही थी। पीएम मोदी की इस मुहिम का अब बॉलीवुड ने भी समर्थन किया है।
दरअसल देशभर के लोकप्रिय गायकों ने मिलकर इस आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है। इस गीत को देशभर के 211 कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस गीत को देश के विषम हालातों में लोगों के बीच उत्साह भरने के लिए बनाया गया है। खास बात ये है कि अब इस गीत की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है।
इस गीत को स्वरकोकीला लता मंगेशकर जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है। लगा जी ने इस ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है, 'नमस्कार। हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।'