लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जानें रणवीर सिंह से लेकर एकता कपूर तक ने क्या-क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 10, 2019 23:41 IST

प्रधानमंत्री से बॉलीवुड निर्माताओं की मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद यह बैठक हुई है। बॉलीवुड निर्माताओं ने प्रधानमंत्री से फिल्म उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर चर्चा की थी, जिसके बाद सरकार ने फिल्म के टिकटों पर जीएसटी घटा दिया था। 

Open in App

फिल्म निर्माता करण जौहर के नेतृत्व में बॉलीवुड के युवा सितारों के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात इस पर चर्चा करने के लिए हुई कि फिल्म उद्योग राष्ट्र निर्माण में कैसे योगदान दे सकता है।

प्रधानमंत्री से बॉलीवुड निर्माताओं की मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद यह बैठक हुई है। बॉलीवुड निर्माताओं ने प्रधानमंत्री से फिल्म उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर चर्चा की थी, जिसके बाद सरकार ने फिल्म के टिकटों पर जीएसटी घटा दिया था। प्रतिनिधिमंडल में निर्देशक रोहित शेट्टी और अश्विनी अय्यर तिवारी, प्रोड्यूसर एकता कपूर और महावीर जैन, कलाकार रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल रहे।

करण जौहर ने कहा- पीएम मोदी से मिलना प्रभावशाली रहाजौहर ने बाद में इंस्टाग्राम पर मोदी के साथ समूह की एक सेल्फी साझा की। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि प्रभावशाली और समय पर बातचीत से बदलाव आ सकता है और यह बातचीत ऐसी थी जिससे हमें नियमित तौर बातचीत होने की उम्मीद रहेगी। आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात असाधारण अवसर था। जौहर ने कहा कि मुलाकात से सकारात्मक बदलाव आएंगे। उन्होंने कहा कि समुदाय के तौर पर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की बड़ी इच्छा है। हम काफी कुछ करना चाहते हैं और हम कर सकते हैं। यह बातचीत इस बारे में थी कि कैसे और किस तरीके से हम ऐसा कर सकते हैं। कब सबसे युवा देश दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग के साथ हाथ मिलाएगा। एक साथ मिलकर हम परिवर्तनकारी भारत में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेंगे।निर्देशक-निर्माता ने फिल्म के टिकटों के दाम पर जीएसटी कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।प्रधानमंत्री के साथ दिसंबर को हुई बैठक की सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि पैनल में कोई भी महिला प्रतिनिधि नहीं थी। इसके बाद पैनल में आलिया और भूमि को शामिल किया गया।

रणवीर सिंह ने लिखा- पीएम मोदी के साथ जादू की झप्पी 

रणवीर सिंह ने अपनी और पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जादू की झप्पी। पीएम मोदी के साथ मिलना गर्व की बात। 

अश्विनी ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करना सम्मान की बातबाद में अश्विनी ने लिखा, ‘‘प्रेरणादायक प्रिय दोस्तों के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करना सम्मान की बात थी। एक बातचीत जो कहानी कहने की कला को नई ऊंचाईयों पर ले जाती है। मनोरंजन के जरिए एक बेहतर समाज बनाना। जीएसटी कम करने और विचारों से जुड़ने की जगह देने के लिए आपका धन्यवाद।’’ एकता कपूर ने लिखा-  शिक्षा और मनोरंजन को आपस में जोड़ने पर उपयोगी चर्चा हुई।एकता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ग्रुप सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा और मनोरंजन को आपस में जोड़ने पर उपयोगी चर्चा हुई। उन्होंने लिखा, ‘‘एक शानदार मुलाकात के लिए आपका शुक्रिया आदरणीय प्रधानमंत्री। एक युवा प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा और मनोरंजन के विलय पर बातचीत शुरू करने के लिए दूरदर्शी नेता से मुलाकात की। अपनी तरफ से मैं कह सकती हूं कि आपकी आभा और दूरदर्शिता ने मुझे अभिभूत कर दिया है।’’ 

आयुष्मान और भूमि ने पीएम मोदी का अभारा जताया आयुष्मान और भूमि ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकरण जौहररणवीर सिंहआलिया भट्टआयुष्मान खुरानाराजकुमार रावभूमि पेडनेकरएकता कपूर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया