एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने बेवात बोल के लिए जानी जाती हैं। पायल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बात बिंदास तरीके से रखती हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई है।
वीडियो शेयर करते पायल ने कहा है कि कुछ लोग मुझे ये ताना मारते हैं कि मैं अपने देश के लिए बोलती हूं मैं सनातन धर्म के लिए बोलती हूं ऐसे में मुझे बीजेपी पैसे देती है। ऐसे में उनकी ये सोच से बाते पेश करती है कि अगर इस देश में कोई अपने देश के लिए सोचता है तो वह बीजेपी से जुड़ा हुआ है कोई और दूसरी पॉलीटिक्ल पार्टी से नहीं।
क्योंकि बाकी पार्टी का देश से कुछ लेना देना नहीं है। ना ही सनातन धर्म से। सभी पैसा कमाने के लिए काम करते हैं। राजनेता भी पैसा कमाना चाहते हैं।ये बात अलग है कि कुछ राजनेता देश को बेच कर पैसा कमाते हैं चिंदबर जैसे लोग इसका सबूत हैं। पायल ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है।