नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाने के बाद अनुराग कश्यप पर इस एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा-बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं
By मेघना वर्मा | Updated: May 25, 2019 09:10 IST2019-05-25T09:10:22+5:302019-05-25T09:10:22+5:30
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को हाल ही में सोशल मीडिया पर किसी चौकीदार रामसंघी नाम के यूजर ने रेप की धमकी दी है। उस यूजर का कहना है कि आलिया अपने पापा अनुराग को समझाएं कि वो पीएम मोदी की आलोचना करना बंद कर दें नहीं तो वो आलिया का रेप करेगा।

नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाने के बाद अनुराग कश्यप पर इस एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा-बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं
17वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी मतों से विजय के बाद पार्टी और समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं इस साल के चुनाव में बॉलीवुड सितारों का भी अलग ही रुख देखने को मिला। हर कोई पीएम मोदी को एक बार फिर से सत्ता वापसी पर शुभकामनाएं दे रहा है। इसी बीच डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी पीएम को बधाई देते हुए उनसे एक गुहार भी लगाई है। वहीं अनुराग कश्यप की इस हरकत को एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक ढोंग बताया है। साथ ही कहा है डायरेक्टर अपनी बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल अनुराग की बेटी को किसी फॉलोकर ने ट्विटर पर रेप करने की धमकी दी है, जिससे व्यालुक पिता अनुराग ने पीएम मोदी से इसको लेकर गुहार लगाई है। पहले अनुराग ने ट्वीट करके पीएम को सत्ता वापसी की शुभकामनाएं दी इसके बाद अपनी गुहार लगाई है।
हाल ही में अनुराग ने ट्वीट करके लिखा कि सर आपको इस प्रचंड जीत के लिए दिल से बधाई और सम्रगता का संदेश देने के लिए शुक्रिया, लेकिन आप मुझे एक और बात ये बताएं आपके इन फॉलोअर्स से कैसे निपटे जो आपकी जीत को मेरी बेटी को धमकियां दे कर सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Dear @narendramodi sir. Congratulations on your victory and thank you for the message of inclusiveness. Sir please also tell us how do we deal with these followers of yours who celebrate your victory by threatening my daughter with messages like this for me being your dissenter. pic.twitter.com/jC7jYVBCi8
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 23, 2019
अनुराग के इस पोस्ट पर अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अपना रिएक्शन दिया है। पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा है कि अनुराग अपनी बेटी का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री मोदी, और आरएसएस के खिलाफ नफरत की आग फैला रहे हैं। पायल ने अनुराग को दारू कम पीने, मनोचिकत्सक की मदद लेने और योगा कर खुद का मानसिक संतुलन ठीक रखने की भी सलाह दे डाली है।
आदरनिय Anurag Kashyap अपनी बेटी का इस्तेमाल मत कीजिए Modi नफ़रत फेलाने के लिए 🙏 शर्मिंदगी की बात है 🙏#Netflix पे फ़िल्म बनाने वाले इतने नफ़रत से भर गए हैं हिन्दु धर्म और Modi जी के ख़िलाफ़ की मनघअड़त post share करने लगे है। क्या कोई बाप ऐसा कर सकता है ?? #FridayMotivationpic.twitter.com/X1nZ7vC46W
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 24, 2019
#MuftiMohammedSayeed एक भारतीय मुस्लिम,जब #VPSingh सरकार में Home Minister बने तब उनकी बेटी #RubinaSayeed का अपहरण हुआ और उनकी रिहाई के लिए आतंकवादीयो को सरकार को छोड़ना पड़ा। उसी समय Kashmiri Pandits का genocide भी हुआ 🙏 क्या Mufti साहब इसके पीछे थे ? #SaturdayThoughtspic.twitter.com/lb2LOD5As2
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 24, 2019
पायल ने कहा है अनुराग ने अपनी नफरत का लेवल पार कर लिया है। अब वह अपनी मनगढ़ंत कहानियां सोशल मीडिया में बेचना चाह रहे हैं। यहां वह अपनी बेटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अनुराग कश्यप करण जौहर तो नहीं है। वह अपनी फिल्मों में रेप, ड्रग्स, गरीबी, हिंसा और नकरात्मक चीजें दिखाते हैं, उनकी फिल्म देखने के बाद लोग डिप्रेस हो जाते हैं। हम सबको कभी-कभी डार्क फिल्म भी पसंद आती, इसलिए उनको बुद्धिजीवी फिल्म मेकर कहा जाता है, उनकी फिल्मों से उनकी सोच समझ में आती है।
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को हाल ही में सोशल मीडिया पर किसी चौकीदार रामसंघी नाम के यूजर ने रेप की धमकी दी है। उस यूजर का कहना है कि आलिया अपने पापा अनुराग को समझाएं कि वो पीएम मोदी की आलोचना करना बंद कर दें नहीं तो वो आलिया का रेप करेगा। इसी ट्वीट पर नरेंद्र मोदी को अनुराग ने गुहार लगाई है।