Box Office Collection: 'परमाणु' की जबरदस्त कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 1, 2018 12:53 IST2018-06-01T12:50:36+5:302018-06-01T12:53:39+5:30

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'परमाणु ' को फैंस से जमकर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 'परमाणु' उन नायकों के बारे में है जो कभी लाइमलाइट में नहीं आते।

parmanu the story of pokhran movie box office collection john abraham film | Box Office Collection: 'परमाणु' की जबरदस्त कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन

Box Office Collection: 'परमाणु' की जबरदस्त कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन

मुंबई, 1 जून: जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर  फिल्म 'परमाणु ' को फैंस से जमकर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा  कलेक्शन कर रही है। 'परमाणु' उन नायकों के बारे में है जो कभी लाइमलाइट में नहीं आते।फिल्म साल 1998 की उस दास्तां को बयान करता है जब हमारा देश पूरी दुनिया के सामने अपना सीना तान के खड़ा था। परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 

फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिल रहा है। खासकर मल्टीप्लेक्स में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें, फिल्म लगभग 35 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है। इसीलिए फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 70 करोड़ की कमाई करनी होगी। फिल्म के क्रेज को देखते हुए फिलहाल यह मुश्किल नहीं लगता है।


परमाणु ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 58.51 % की बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने दूसरे दिन 7. 64 कोई कमाई कर डाली। रविवार को फिल्म ने 8. 32 करोड़ और सोमवार को फिल्म ने 4. 10 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने 3.81 और बुधवार को फिल्म ने  3. 48 करोड़ का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 32. 7 करोड़ की कमाई करली  है। 

कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फयदा मिल सकता है परमाणु को टोटल 2205 स्क्रीन मिलीं हैं। हाल फ़िलहाल में अभी किसी बड़ी फिल्म की रिलीज़ नहीं है जिसका फायदा परमाणु को मिल सकता है। फिल्म लगभग 35 करोड़ के बजट से तैयार हुई है। इसीलिए फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 70 करोड़ की कमाई करनी होगी ।

Web Title: parmanu the story of pokhran movie box office collection john abraham film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे