17वीं लोकसभा का पहला दिन, पहली बार संसद पहुंचे सनी देओल से लेकर रवि किशन तक ये फिल्मी स‍ितारे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 17, 2019 16:08 IST2019-06-17T16:05:12+5:302019-06-17T16:08:35+5:30

कई सितारे पहली बार सांसद बने हैं जबकि कई अन्य दूसरी, तीसरी बार सांसद बनने में कामयाब हुए हैं।आइए एक नजर डालते हैं उन सांसदों पर फिल्मी सितारे हैं-

parliament session day 1 indian actors | 17वीं लोकसभा का पहला दिन, पहली बार संसद पहुंचे सनी देओल से लेकर रवि किशन तक ये फिल्मी स‍ितारे

17वीं लोकसभा का पहला दिन, पहली बार संसद पहुंचे सनी देओल से लेकर रवि किशन तक ये फिल्मी स‍ितारे

Highlights मोदी सरकार का लगभग पर एक सांसद इस दिन पर पहुंचा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला सत्र है।

17वीं लोकसभा की शुरुआत सोमवार को हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला सत्र है। मोदी सरकार का लगभग पर एक सांसद इस दिन पर पहुंचा था। मोदी सरकरा ही नहीं खास तौर पर वो सांसद जो पहली बार सांसद बने थे आज संसद पहुंचे थे।इस सत्र में सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। इनमें कई सितारे पहली बार सांसद बने हैं जबकि कई अन्य दूसरी, तीसरी बार सांसद बनने में कामयाब हुए हैं।आइए एक नजर डालते हैं उन सांसदों पर फिल्मी सितारे हैं-

1- सनी देओल पहली बार संसद पहुंचे थे। वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरे, सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे।


2-भोजपुरी स्टार रव‍ि किशन गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। रवि किशन की जीत के साथ ही बीजेपी ने गोरखपुर की सीट वापस ले ली है।


3- बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं।

4- उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।

5- बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती जादवपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं.


6- वीरभूम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर एक्ट्रेस शताब्दी रॉय दूसरी बार लोकसभा पहुंची हैं

Web Title: parliament session day 1 indian actors

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे