'सैनिक' की शूटिंग के दौरान पंकज बेरी के साथ हो गया था बड़ा हादसा, कई फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ; एक्टर ने सुनाई आपबीती

By अनिल शर्मा | Published: July 13, 2021 04:21 PM2021-07-13T16:21:03+5:302021-07-13T16:26:01+5:30

पंकज बेरी ने कहा कि जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं, जो मेरे जीवन में भी आए। उन्होंने साल 1992 की एक फिल्म शूटिंग का हवाला देते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि 1992 सैनिक की शूटिंग के दौरान मेरा बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। 

Pankaj Berry met with a major accident during shoot of sainik had to lose many films | 'सैनिक' की शूटिंग के दौरान पंकज बेरी के साथ हो गया था बड़ा हादसा, कई फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ; एक्टर ने सुनाई आपबीती

'सैनिक' की शूटिंग के दौरान पंकज बेरी के साथ हो गया था बड़ा हादसा, कई फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ; एक्टर ने सुनाई आपबीती

Highlights3 दशक तक मनोरंजन जगत में बिता चुके एक्टर पंकज बेरी ने अपने अनुभव साझा किए हैंबताया, एक एक्सीडेंट की वजह से कई फिल्में हाथ से निकल गई थींपंकज बेरी कई टीवी शोज और फिल्में की हैं

तीन दशक तक अपनी एक्टिंग से मनोरंजन जगत को समृद्ध करने वाले एक्टर पंकज बेरी ने अपनी आपबीती साझा की है। एक्टर ने साझा किया है कि कैसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बड़ा हासदा हो गया जिसके बाद उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं।

पंकज बेरी ने टाइम्स नाऊ से बातचीत में कहा कि जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं, जो मेरे जीवन में भी आए। उन्होंने साल 1992 की एक फिल्म शूटिंग का हवाला देते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि 1992 सैनिक की शूटिंग के दौरान मेरा बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। क्योंकि उस समय मैं कई फिल्में एक साथ कर रहा था, उस एक्सीडेंट से काफी नुकसान हुआ था। पंकज बेरी ने बताया कि उस घटना की वजह से उनके हाथ से कई फिल्में चली गई थीं।

पंकज बेरी ने आगे कहा कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहे, लेकिन मैंने सब झेला है और आज यहां हूं। एक्टर ने कहा कि मैं इस यात्रा का आनंद ले रहा हूं और मुझे काम करते हुए बहुत मजा आता है क्योंकि मैं एक काम करने वाला व्यक्ति हूं। एक्टर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे चंडीगढ़ में थिएटर किया करते थे। एक नाटक उनका काफी हिट हुआ जिसके बाद इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक ने अपनी द्विभाषी फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। लिहाजा उन्हें काम मिल गया। 

पंकज बेरी ने कहा, फिर मुझे फिल्में मिलीं, वे बनी भी, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि फिल्में रिलीज नहीं हो सकीं। हालांकि, मेरी यात्रा शुरू हुई और फिर मैंने मुंबई में संघर्ष करना शुरू कर दिया। पंकज ने कहा कि जब आप संघर्ष करते हो तो सब चीज झेलनी पड़ी है। और मैंने वो सब चीज जेली। लेकिन साथ ही, अच्छी बात यह थी कि मुझे काम मिलता गया और मेरा सफर भी जारी रहा और संघर्ष भी चलता रहा। फिर चीजें रफ्तार पकड़ने लगीं और फिल्म इंडस्ट्री में मेरा सफर यहां तक ​​पहुंच गया।

साल 1987 में दूरदर्शन के शो गुल गुलशन गुलफाम से एक्टिंग में कदम रखने वाले पंकज बेरी फिलहाल लोकप्रिय पौराणिक शो मेरे साईं - श्रद्धा और सबुरी में नजर आ रहे हैं

 

Web Title: Pankaj Berry met with a major accident during shoot of sainik had to lose many films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे