सलमान खान के सख्त ड्रेस कोड को लेकर दिए बयान पर पलक तिवारी ने दी सफाई, कहा- मेरी बात को गलत समझा गया

By मनाली रस्तोगी | Published: April 15, 2023 12:44 PM2023-04-15T12:44:05+5:302023-04-15T12:45:03+5:30

पलक ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सेट पर लड़कियों को लो नेकलाइन न पहनने का नियम रखने को लेकर बयान दिया था। हालाँकि, अब उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई पेश की। पलक तिवारी ने अब कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया था।

Palak Tiwari says her comment on Salman Khan’s strict dress code barring women from wearing clothes with low necklines was misunderstood | सलमान खान के सख्त ड्रेस कोड को लेकर दिए बयान पर पलक तिवारी ने दी सफाई, कहा- मेरी बात को गलत समझा गया

सलमान खान के सख्त ड्रेस कोड को लेकर दिए बयान पर पलक तिवारी ने दी सफाई, कहा- मेरी बात को गलत समझा गया

Highlightsमशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं।पलक सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं।यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

मुंबई: मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, पलक ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सेट पर लड़कियों को लो नेकलाइन न पहनने का नियम रखने को लेकर बयान दिया था। हालाँकि, अब उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई पेश की। पलक तिवारी ने अब कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया था। 

पलक सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं। बता दें कि सलमान को पलक ने फिल्म 'अंतिम' में असिस्ट किया था। उन्होंने हाल ही में उस समय की बात करते हुए कहा था कि सलमान का एक नियम था कि उनकी फिल्म के सेट पर महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए। ETimes से बात करते हुए पलक ने कहा, "यह वास्तव में गलत समझा गया है।" 

उन्होंने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए कुछ दिशा-निर्देश तय किए हैं कि कैसे ऐसे लोगों के साथ कपड़े पहने जाएं जो मुझसे काफी वरिष्ठ हैं, जिनकी मैं पूजा करते हुए बड़ी हुई हूं। सलमान सर बेशक उनमें से एक हैं।" 

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह और अन्य कलाकार हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

Web Title: Palak Tiwari says her comment on Salman Khan’s strict dress code barring women from wearing clothes with low necklines was misunderstood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे