पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मस्जिद के अंदर किया था ये काम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 17, 2020 11:49 AM2020-08-17T11:49:30+5:302020-08-17T11:49:30+5:30

सबा के खिलाफ लौहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये शिकायत सबा और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ दर्ज की गई है। हाल ही में सबा और बिलाल ने लाहौर की वजीर खान मस्जिद के अंदर एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था

pakistani actress saba qama against FIR | पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मस्जिद के अंदर किया था ये काम

सबा कमर के खिलाफ शिकायत दर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया है सबा ने बॉलीवुड की फिल्म हिंदी मीडियम काम किया था

पाकिस्तान के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया है। इनमें से कई स्टार्स को अच्छी कामयाबी भी हासिल हुई है। इन्हीं स्टार्स में से एक हैं एक्ट्रेस सबा कमर। सबा ने बॉलीवुड की फिल्म हिंदी मीडियम काम किया था। सबा फिल्म में इरफान खान के अपोजिट नजर आईं थीं। फिल्म में सबा की काफी तारीफ भी की गई थी। अब सबा विवादों में घिर गई हैं।

दरअसल सबा के खिलाफ लौहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये शिकायत सबा और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ दर्ज की गई है। हाल ही में  सबा और बिलाल ने लाहौर की वजीर खान मस्जिद के अंदर एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था। इस म्यूजिक वीडियो का एक शॉर्ट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों को मस्जिद के अंदर वीडियो शूट करना पसंद नहीं आया है।

 इस वीडियो क्लिप में निकाह का एक सीन दिखाया गया है जिसे लेकर पाकिस्तान के धार्मिक और राजनीतिक गलियारों से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि सबा और बिलाल के खिलाफ ईश्व-निंदा का केस होना चाहि क्योंकि उन्होंने पवित्रता का अनादर किया है। एडवोकेट सरदार फरहत मंजूर खान ने 13 अगस्त को पाकिस्तान पीनल कोड (पीपीसी) के सेक्शन 295 के तहत फाइल किया था।

सबा का फूटा था गुस्सा

हाल ही में सबा का एक वीडियो सामने आया था। दरअसल लॉकडाउन में बोरियत को दूर भगाने के लिए सबा कमर ने एक तरीका ढूंढा था। सबा वीडियो बनाकर खुद को बिजी रख रही हैं। ऐसे में सबा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस शादी को लेकर अहम बात कहती नजर आ रही हैं।

ये वीडियो सबा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने साझा किया था। वीडियो के माध्यम से सबा ये बता रही हैं कि लोगों को कैसे बहू के रूप में नौकरानी चाहिए होती है। कैसे लड़कियों को प्यार नहीं बल्कि कारोबार का जरिया मान लिया गया है। 

सबा ने वीडियो में ये भी कहा कि अब समय आ गया है कि शादीशुदा महिलाओं से जुड़े घिसे-पिटे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा जाए। वहीं, सबा के इस पूरे वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

Web Title: pakistani actress saba qama against FIR

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे