पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं रहा अब कोरोना वायरस का डर, धूम-धाम के साथ कर रहे शादी

By अमित कुमार | Updated: July 9, 2020 11:02 IST2020-07-09T11:02:08+5:302020-07-09T11:02:08+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 2,39,225 हो गए जबकि अब तक इस महामारी से देश में 4,945 लोग जान गंवा चुके हैं।

pakistan celebrities doing weddings in the corona pandemic pictures goes viral | पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं रहा अब कोरोना वायरस का डर, धूम-धाम के साथ कर रहे शादी

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसैयद सैयाम अली के अलावा पाकिस्तान के लोकप्रिय सिंगर हारून राशिद ने भी कोरोना काल में शादी की।पाकिस्तान में कोरोना के प्रति लोगों में डर का माहौल बिल्कुल नजर नहीं आ रहा।शादियों का सीजन होने के बावजूद इस वायरस के कारण इस साल अधिकतर लोगों ने विवाह नहीं करने का फैसला किया।

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर देश इस वायरस के गिरफ्त में है। हालांकि, इस वायरस पर काबू पाने के लिए लगातार नए-नए शोध किए जा रहे हैं। भारत में भी अब लॉकडाउन में छूट दे दी गई है। लोग सावधानियां बरतते हुए अपने रोजमर्रा का काम कर रहे हैं। हालांकि, शादियों का सीजन होने के बावजूद इस वायरस के कारण इस साल अधिकतर लोगों ने विवाह नहीं करने का फैसला किया। 

वहीं पाकिस्तान में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 2,39,225 हो गए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान में कोरोना के प्रति लोगों में डर का माहौल बिल्कुल नजर नहीं आ रहा। पाकिस्तान के मॉडल और एक्टर सैयद सैयाम अली ने हाल ही में शादी रचाई है। 

पाकिस्तान के लोकप्रिय सिंगर हारून राशिद ने की शादी

सैयद सैयाम अली के अलावा पाकिस्तान के लोकप्रिय सिंगर हारून राशिद ने भी कोरोना काल में शादी की। एक इंटरव्यू में सैयद सैयाम अली ने कहा, हमारी सगाई छह महीने पहले हुई थी। ये एक अरेंज मैरिज थी जो लव में बदल गई और इस्लामाबाद में हमारा निकाह हो गया। कोरोना के प्रति सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती है। अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दुबई से हैं और हमारी फैमिली फ्रेंड हैं। 

तेजी से वायरल हो रही हैं तस्वीरें

वहीं सिंगर हारून राशिद ने फारवा से शादी की है और अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। इन दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में पिछले हफ्ते शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिस पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। 

Web Title: pakistan celebrities doing weddings in the corona pandemic pictures goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे