पाक ने तोड़े भारत से व्यापारिक रिश्ते तो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा-पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 7, 2019 22:02 IST2019-08-07T21:58:54+5:302019-08-07T22:02:00+5:30

बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के स्तर को कम और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित कर दिया है।

Pakistan breaks business relations with India, Punjab CM Amarinder Singh said - Pakistan's response has no meaning | पाक ने तोड़े भारत से व्यापारिक रिश्ते तो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा-पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं है

पाक ने तोड़े भारत से व्यापारिक रिश्ते तो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा-पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं है

Highlightsअनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान इन दिनों बौखलाया हुआ है।पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस पर अपना पक्ष रखा है।

अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान इन दिनों बौखलाया हुआ है। ऐसे में बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों के स्तर को कम और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित कर दिया है।

ऐसे में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस पर अपना पक्ष रखा है। करतारपुर कॉरिडोर  को लेकर उन्होंने अपनी बात एनआई से बात करते हुए रखी है।

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और हमें इस पर कुछ भी फैसला लेने का अधिकार है। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं है।


सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के पाकिस्तान के फैसले पर चिंता व्यक्त की है, लेकिन उम्मीद है कि इस कदम से करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पाकिस्तान ने किया ऐलान

पाकिस्तान भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा और कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा। पाक ने भारतीय राजदूत को निष्कासित किया, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने का भी ऐलान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया।

Web Title: Pakistan breaks business relations with India, Punjab CM Amarinder Singh said - Pakistan's response has no meaning

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब