Padmaavat Box Office Collection Day 11: पद्मावत बनी रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की सबसे सफल फिल्म

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 6, 2018 08:35 AM2018-02-06T08:35:12+5:302018-02-06T08:42:19+5:30

पद्मावत ने शनिवार को फिल्म ने 16 करोड़ रुपये और रविवार को 20 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Padmaavat: Deepika Padukone, Ranveer Singh and Shahid Kapoor film earned 200 Cr | Padmaavat Box Office Collection Day 11: पद्मावत बनी रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की सबसे सफल फिल्म

Padmaavat Box Office Collection Day 11: पद्मावत बनी रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की सबसे सफल फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले 11 दिनों में 212.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म विरोध प्रदर्शनों के बीच 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। राजस्थान के संगठन राजपूत करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म का हिंसक विरोध किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं।  पद्मावत पहले ही रणवीर कपूर और शाहिद कपूर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है। 

शनिवार (दो फ़रवरी) को फिल्म ने 16 करोड़ रुपये और रविवार (तीन फरवरी) को 20 करोड़ रुपये कमाए। रणवीर सिंह और शाहिद कपूर दोनों की ओपनिंग के मामले में अब तक की सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है। पद्मावत ने पहले दिन करीब 19 करोड़ कमाए जबकि इससे पहले रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर की हैदर ने 6.14 करोड़ रुपये कमाए थे।

संजय लीला भंसाली की फिल्म मध्यकालीन कवि मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पद्मावत पर आधारित है। फिल्म में दिल्ली की सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) चित्तौड़ की रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) को हासिल करने के लिए उनके राज्य पर चढ़ाई कर देता है। चित्तौड़ के राजा रतन सिंह (शाहिद कपूर) युद्ध में मारे जाते हैं। रानी पद्मावती खिलजी से बचने के लिए जौहर करके प्राण त्याग देती हैं। 

करीब 180 करोड़ रुपये की लागत से बनी पद्मावत के प्रमोशन पर 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पद्मावत के डिजिटल राइट्स 25 करोड़ रुपये में और सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ रुपये में बिके हैं। विदेशी टेरिटरी में पद्मावत को रिलीज के लिए 50 करोड़ रुपये का सौदा किया है। इस तरह ये फिल्म रिलीज से पहले ही 150 करोड़ रुपये कमा चुकी थी।

करणी सेना के हिंसक विरोध के चलते मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चार राज्यों गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और गोवा में फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया था। देश के करीब दो-तिहाई मल्टीप्लेक्स इस संगठन के सदस्य हैं। इसलिए फिल्म को करीब 20-30 प्रतिशत कारोबार का नुकसान हुआ है। फिल्म की रिलीज का विरोध करने वालों ने हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात इत्यादि राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किये। हिंसा के लिए विभिन्न राज्यों में 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

Web Title: Padmaavat: Deepika Padukone, Ranveer Singh and Shahid Kapoor film earned 200 Cr

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे