Padmaavat box office Day 1: हिंसक विरोध के बावजूद पद्मावत ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 26, 2018 11:45 IST2018-01-26T11:44:58+5:302018-01-26T11:45:13+5:30
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हुई। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी और रजा मुराद मुख्य भूमिका में है।

Padmaavat box office Day 1: हिंसक विरोध के बावजूद पद्मावत ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार (25 जनवरी) को रिलीज हुई। ट्रेड समीक्षकों का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन करीब 18 करोड़ रुपये की कमायी करने में सफल रही है। ट्रेड पंडित तरण आदर्श के अनुसार पद्मावत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 1.88 करोड़ रुपये, न्यूजीलैंड में 29.99 लाख रुपये और ब्रिटेन में 88.08 लाख रुपये कमाये। राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म का हिंसक विरोध किए जाने के कारण गुजरात, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई मल्टीप्लेक्स में फिल्म नहीं रिलीज हुई। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी तोड़फोड़ और हिंसा के डर से कुछ सिनेमाघरों में फिल्म नहीं रिलीज हुई।
फिल्म कारोबार के जानकारों के अनुसार विवाद के कारण करीब फिल्म को 30-35 प्रतिशत बाजार का नुकसान हुआ। फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श ने रिलीज से पहले ही ट्वीट किया था कि पद्मावत को बुधवार (24 जनवरी) को पेड प्रिव्यू से पाँच करोड़ रुपये की कमायी हो गयी थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी और रजा मुराद मुख्य भूमिका में है।
माना जा रहा है कि शुक्रवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस की छुट्टी और उसके बाद शनिवार और रविवार के अवकाश से फिल्म को कारोबारी फायदा हो सकता है। मंगलवार(22 जनवरी) और बुधवार (23 जनवरी) को देश के कई हिस्सों में करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन किए। गुरुवार (25 जनवरी) को भी कुछ हिस्सों में विरोधियों ने प्रदर्शन किए लेकिन किसी तरह के बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं मिली। उम्मीद की जा रही है कि हिंसा थमने से फिल्म देखने वालों की संख्या बढ़ेगी।
मुंबई में भंसाली की फिल्म पद्मावत का कारोबार सलमान खान की "टाइगर जिंदा है" थोड़ा ही कम रहा। कर्नाटक में फिल्म के रिलीज को लेकर कोई विवाद नहीं था लेकिन राज्य में महादेई नदी के पानी के बंटवारे को लेकर बुलाई गई हड़ताल की वजह से फिल्म के कारोबार पर असर पड़ा।
खाड़ी देशों में फिल्म के 37.5 लाख डॉलर का कारोबार करने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म पहले दिन करीब 35 लाख डॉलर का कारोबार कर सकती है। अमेरिका-कनाडा में भी फिल्म के अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है।
#Padmaavat takes a FANTABULOUS START in key international markets on Thu...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
AUSTRALIA: A$ 367,984 [₹ 1.88 cr]
NEW ZEALAND: NZ$ 64,265 [₹ 29.99 lakhs]
UK [preview screenings]: £ 97,604 [₹ 88.08 lakhs]@Rentrak