पद्म श्री पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट कादरी गोपीनाथ का 69 साल की उम्र में निधन

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 11, 2019 09:13 AM2019-10-11T09:13:03+5:302019-10-11T09:13:03+5:30

कादरी गोपालनाथ का जन्म 1950 में दक्षिण कन्नड़ के बंटवाल तालुक के सजीपा मूदा गांव में मित्तकेरे में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जिनमें से मणिकांत कादरी प्रसिद्ध संगीत निर्देशक हैं।

Padma Shri Award winner famous saxophonist Kadri Gopalnath died at the age of 69 | पद्म श्री पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट कादरी गोपीनाथ का 69 साल की उम्र में निधन

पद्म श्री पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट कादरी गोपीनाथ का 69 साल की उम्र में निधन

भारत के प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का आज सुबह कर्नाटक के मंगलुरु में निधन हो गया। वे 69 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

कादरी गोपालनाथ के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं, जिनमें से मणिकांत कादरी प्रसिद्ध संगीत निर्देशक हैं। कादरी गोपालनाथ के दूसरे बेटे कुवैत में रहते हैं।



कादरी गोपालनाथ का जन्म 1950 में दक्षिण कन्नड़ के बंटवाल तालुक के सजीपा मूदा गांव में मित्तकेरे में हुआ था।
 

 

Web Title: Padma Shri Award winner famous saxophonist Kadri Gopalnath died at the age of 69

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे