ठळक मुद्देदुनिया के सबसे फेमस फिल्म अवॉर्ड यानि 92 ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एजेलेस के शहर के डॉब्ली थिएटर में आयोजित किया जा रहा है
दुनिया के सबसे फेमस फिल्म अवॉर्ड यानि 92 ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है। ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एजेलेस के शहर के डॉब्ली थिएटर में आयोजित किया जा रहा है। इस पर ऑस्कर किसके हाथ लगेगा इस पर हर किसी की निगाहें लगी हुई हैं।
शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया था।ये ब्रैड के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। इसके बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणाएं जारी हैं।
लाइव अवॉर्ड
-रेने जेलवेगर ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर खिताब-वाकिन फीनिक्स (जोकर) ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड -बॉन्ग जून हो ने जीता बेस्ट डायरेक्टिंग का ऑस्कर अवॉर्ड-बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर 'आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन)' ने जीता-बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का खिताब जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर) ने जीता-बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड ने पैरासाइट जीता -बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर) ने जीता - फिल्म एडिटिंग- माइकल मैकसकर और एंड्रयू बकलैंड को फोर्ड वी फेरारी के लिए मिला बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड।-फिल्म 1917 को मिला बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर-बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर खिताब फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड) के नाम-बेस्ट एक्टर- सपोर्टिंग रोल का खिताब ब्रैड पिट ने जीता-लॉरा डर्न ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब-बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे आगे हैं वाकिन फिनिक्स-टॉड फिलिप्स निर्देशित 'जोकर' को मिले हैं 11 नॉमिनेशन्स-5 ग्रैमी विनर बिली इलिश कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी-बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए मिला फिल्म Little Women को ऑस्कर-वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के अब तक हुए दो ऑस्कर अवॉर्ड्स-The Neighbors' Window ने जीता बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर-पैरासाइट ने जीता बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर-बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर खिताब 1917 (रॉजर डीकिंस) ने जीता-बेस्ट साउंड मिक्सिंग का खिताब '1917' के नाम-बेस्ट साउंड एडिटिंग का खिताब के डोनाल्ड सिल्वेस्टर नाम-बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर,विजेता-अमेरिकन फैक्ट्री-बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर लिटिल वुमन के लिए जैकलीन डुरन को मिला-बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की विजेता "द नेबर्स विंडो"-जोजो रैबिट ने जीता बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड-हेयर लव ने जीता बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का खिताब-टॉय स्टोरी 4 ने जीता बेस्ट एनिमेटिड फिल्म का खिताब - -जोजो रैबिट ने जीता बेस्ट एडैटेप्ड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर-टॉय स्टोरी 4 को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के लिए मिला ऑस्कर