Oscar 2023: 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में पुरस्कार देंगी दीपिका पादुकोण, इंस्टा पर शेयर की सूची, रणवीर ने यूं किया रिएक्ट

By अनिल शर्मा | Updated: March 3, 2023 11:48 IST2023-03-03T11:44:08+5:302023-03-03T11:48:48+5:30

एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे। गीत ‘नाटु नाटु’ अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है।

Oscar 2023 Deepika Padukone present 95th Academy Awards Ranveer reacted | Oscar 2023: 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में पुरस्कार देंगी दीपिका पादुकोण, इंस्टा पर शेयर की सूची, रणवीर ने यूं किया रिएक्ट

Oscar 2023: 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में पुरस्कार देंगी दीपिका पादुकोण, इंस्टा पर शेयर की सूची, रणवीर ने यूं किया रिएक्ट

Highlights12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित होगा अकैडमी अवॉर्ड्स।दीपिका पादुकोण अकैडमी अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर की भूमिका निभाएंगी यानी वह पुरस्कार देंगी।

OSCARS Presenters: दीपिका पादुकोण 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित होने वाले 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर की भूमिका निभाएंगी। अभिनेत्री उन 16 हस्तियों में शामिल हैं जो अकैडमी अवॉर्ड्स में पुरस्कार देंगी। दीपिका गुरुवार की रात अपने इंस्टाग्राम पर इसकी सूची शेयर की पर उनके पति रणवीर ने क्लैप इमोजी पोस्ट कर बधाई दी।

ऑस्कर अकैडमी द्वारा समारोह के लिए पुरस्कार देने वालों की पहली सूची में दीपिका के अलावा एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद, ग्लेन क्लोज और मेलिसा मैक्कार्थी का नाम शामिल है। कुल 16 हस्तियां इसमें शामिल हैं। 

गौरतलब है कि एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे। गीत ‘नाटु नाटु’ अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है। इस गीत ने साल की शुरुआत में इसी कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता था। ‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी दी।

अकादमी ने लिखा, ‘‘ काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटु नाटु’ पर प्रस्तुति देंगे। एबीसी पर रविवार 12 मार्च को ऑस्कर का सीधा प्रसारण देखें।’’ ऑस्कर में प्रस्तुति देने का मौका मिलने पर सिप्लीगुंज ने कहा, ‘‘ यह जिंदगी भर याद रहने वाला पल होगा।’’

इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ गीत के साथ है।

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

Web Title: Oscar 2023 Deepika Padukone present 95th Academy Awards Ranveer reacted

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे