मदर्स डे के एक दिन पहले कंगना रनौत ने मां को खास अंदाज में किया विश, अपनी इस फिल्म को किया याद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 9, 2020 15:41 IST2020-05-09T15:39:08+5:302020-05-09T15:41:13+5:30

कंगना ने अपनी मां की फोटो शेयर करके उनको खास दिन के लिए विश किया है।साथ ही कंगना ने अपनी फिल्म पंगा की एक क्लिप भी शेयर की हैं।मदर्स डे का क्रेज हर किसी के अंदर देखने को मिलता है

one day before Mother's Day, Kangana Ranaut wished her mother in a special way | मदर्स डे के एक दिन पहले कंगना रनौत ने मां को खास अंदाज में किया विश, अपनी इस फिल्म को किया याद

कंगना ने मदर्स डे की दी शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

Highlightsमदर्स डे का क्रेज हर किसी के अंदर देखने को मिलता हैमां को स्पेशल फील करवाने वाले इस दिन को पूरी दुनिया में धूम से मनाया जाता है

मदर्स डे का क्रेज हर किसी के अंदर देखने को मिलता है। मां को स्पेशल फील करवाने वाले इस दिन को पूरी दुनिया में धूम से मनाया जाता है। वहीं मां और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खास रिश्ता होता है। एक बेटी अपने मां के सबसे करीब होती है और एक मां अपनी बेटी की मन के हाल उसके बिना बताए ही पढ़ लेती है।

ऐसे में मदर्स डे जो इस साल 10 मई को मनाया जाएगा। कंगना ने इसके एक दिन पहले ही अपनी मां को शुभकामनाएं दी हैं। कंगना ने अपनी मां की फोटो शेयर करके उनको खास दिन के लिए विश किया है।साथ ही कंगना ने अपनी फिल्म पंगा की एक क्लिप भी शेयर की हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि एक मजबूत महिला के लिए अग्रिम रूप से बहुत खुश और धन्य मातृ दिवस की बधाई, जिसने मजबूत महिलाओं को उठाया, आशा रनौत। कंगना रनौत मदर्स डे के उपलक्ष्य में अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं! PS: मदर्स डे पर पंगा का प्रीमियर, 10 मई, रविवार को रात 12 बजे @StarGoldOfficial पर। इसे देखना मत भूलना!


कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। कंगना ने फैंस को बताया है कि वह मदर्स डे पर पंगा फिल्म देंगे। पंगा में मां बेटे के खूबसूरत प्यार को दिखाया गया है।

वहीं, हर बेटी के लिए उसकी मां बेहद खास होती है। हर बेटी अपनी मां से कुछ कहना चाहती है। अपने दिल की बात उस तक पहुंचाना चाहती हैं। कुछ अपने दिल की बात उन तक खास अंदाज में पहुंचाती हैं तो कुछ अपने दिल में रखकर बस उसका एहसास दिलाती हैं।
 

Web Title: one day before Mother's Day, Kangana Ranaut wished her mother in a special way

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे