'मॉल में आग लग गई है दुकान कैसे बचाओगे', कन्हैया कुमार के संबोधन के बहाने अभिनेता ने अजय देवगन, अक्षय कुमार पर साधा निशाना

By अनिल शर्मा | Published: September 29, 2021 11:40 AM2021-09-29T11:40:46+5:302021-09-29T12:52:52+5:30

अपने संबोधन में कन्हैया कुमार ने कहा कि मुझे लगता है यह देश 1947 की स्थिती में चला गया है। लेकिन जिनको लगना है, उनके राजनीतिक विचार में आज भी हर कोई अपना-अपना शो-रूम बचाने के चक्कर में है।

on the pretext of Kanhaiya Kumar's speeches after join congress krk target ajay devgn akshay kumar | 'मॉल में आग लग गई है दुकान कैसे बचाओगे', कन्हैया कुमार के संबोधन के बहाने अभिनेता ने अजय देवगन, अक्षय कुमार पर साधा निशाना

'मॉल में आग लग गई है दुकान कैसे बचाओगे', कन्हैया कुमार के संबोधन के बहाने अभिनेता ने अजय देवगन, अक्षय कुमार पर साधा निशाना

Highlightsकांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा 'कुछ लोग' अपनी दुकान बचाने के चक्कर में हैंवहीं केआरके ने अपनी ट्वीट में अक्षय कुमार और अजय देवगन को 'कुछ लोग' के रूप में संबोधित किया

दिल्लीः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के टिकट पर बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह देश को बचाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

इसी संबोधन में कन्हैया कुमार ने कहा कि मुझे लगता है यह देश 1947 की स्थिती में चला गया है। लेकिन जिनको लगना है, उनके राजनीतिक विचार में आज भी हर कोई अपना-अपना शो-रूम बचाने के चक्कर में है। भाई मॉल में आग लग गई है, दुकान बचाओगे। बस्ती में जब आग लग जाती है न तो बेडरूम की चिंता नहीं करनी चाहिए।

कन्हैया कुमार के इस बात को कोट करते हुए फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने अक्षय कुमार और अजय देवगन पर निशाना साधा है। केआरके ने कन्हैंया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कही गई बातों का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया- कन्हैया कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अक्की (अक्षय कुमार) और अजय जैसे लोग अपनी दुकानों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। केआरके ने कहा, लेकिन भाई साहब शॉपिंग मॉल मैं आग लग चुकी है, अब दुकान कैसे बचाओगे?

बता दें कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस ही महात्मा गांधी और भगत सिंह के सपने को बचा सकती है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली स्थित मुख्यालय में वो कांग्रेस में शामिल हुए। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से स्थगित हो गया है।

 

Web Title: on the pretext of Kanhaiya Kumar's speeches after join congress krk target ajay devgn akshay kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे