फैंस के लिए खुशखबरी, Amazon Alexa पर यूजर्स को अमिताभ बच्चन की आवाज में मिलेगी मौसम से लेकर ताजा खबर तक की जानकारी

By भाषा | Updated: September 14, 2020 16:30 IST2020-09-14T16:30:26+5:302020-09-14T16:30:26+5:30

अमिताभ की आवाज का सपोर्ट अगले साल एलेक्सा डिवाइस में दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर काम कर रही है और उनकी आवाज को कैप्चर किया जा रहा है।

on Amazon Alexa, users will get information from the weather to the latest news in the voice of Amitabh Bachchan | फैंस के लिए खुशखबरी, Amazon Alexa पर यूजर्स को अमिताभ बच्चन की आवाज में मिलेगी मौसम से लेकर ताजा खबर तक की जानकारी

फैंस के लिए खुशखबरी, Amazon Alexa पर यूजर्स को अमिताभ बच्चन की आवाज में मिलेगी मौसम से लेकर ताजा खबर तक की जानकारी

HighlightsAmitabh Bacchan के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon ने एक साथ साझेदारी की है।अब भारतीय यूजर्स को Alexa में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी।

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ उसके एलेक्सा उपकरण के लिए आवाज देने का करार किया है। एलेक्सा, अमेजन की आर्टिफिशियल प्रौद्योगिकी आधारित मौखिक आदेश लेकर काम करने वाली सेवा है। अमेजन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और बच्चन ने अनोखा सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।

कंपनी ने कहा, ‘‘भारत में लोग एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुन सकेंगे। इसके लिए उन्हें उनकी आवाज वाला एलेक्सा उपकरण संस्करण खरीदना होगा। एलेक्सा पर यह फीचर अगले साल तक उपलब्ध होगा।’’ अमेजन एलेक्सा की टीम बच्चन के साथ मिलकर करीब से काम करेगी और उनकी जानी-पहचानी आवाज को एलेक्सा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप ढालेगी।

उनकी आवाज में ग्राहक चुटकुले, शायरी, मौसम की जानकारी, सूक्तियां और परामर्श इत्यादि का लुत्फ ले सकेंगे। बच्चन ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी ने हमेशा मुझे किसी नये तरीके को अपनाने का मौका दिया है।

फिर यह फिल्में हो, टीवी शो या पॉडकास्ट (रेडियो) और अब मैं अमेजन एवं एलेक्सा के साथ साझेदारी कर आवाज के इस अनुभव को तैयार करने लिए रोमांचित हूं।’’ 

Web Title: on Amazon Alexa, users will get information from the weather to the latest news in the voice of Amitabh Bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे