नुसरत जहां ने बेटे का नाम रखा 'ईशान' नाम, सिंगल मदर बनकर करेंगी बच्चे कि परवरिश

By वैशाली कुमारी | Updated: August 29, 2021 16:19 IST2021-08-29T16:02:01+5:302021-08-29T16:19:09+5:30

नुसरत जहां ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है। नुसरत जहां से अलग हो चुके निखिल जैन ने भी एक्ट्रेस और नवजात बच्चे को शुभकामनाएं दीं है।

Nusrat Jahan named her son 'Ishaan', Nikhil Jain also wished the actress and the newborn child | नुसरत जहां ने बेटे का नाम रखा 'ईशान' नाम, सिंगल मदर बनकर करेंगी बच्चे कि परवरिश

नुसरत जहां

Highlightsनुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैंनुसरत जहां ने जून 2019 में ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन से तुर्की में शादी की थी

मुंबईः तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां ने गुरुवार को अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। वहीं एक्ट्रेस के बेटे का नाम भी खुलासा हो गया है। नुसरत जहां ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है। सूत्रों के मुताबिक, आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है। फिलहाल नुसरत जहां और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

वहीं, नुसरत जहां से अलग हो चुके निखिल जैन ने भी एक्ट्रेस और नवजात बच्चे को शुभकामनाएं दीं है। निखिल ने कहा, ‘हमारे बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं, फिर भी मैं नवजात बच्चे और उसकी मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं।’

बता दें, नुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं । नुसरत जहां ने जून 2019 में ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन से तुर्की में शादी की थी। इस डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, लेकिन एक साल पूरा होने के पहले ही दोनों के संबंध खराब हो गए और दोनों अलग-अलग रहने लगे। इसके बाद नुरसत जहां ने बयान जारी कर अपनी ही शादी को ‘गैरकानूनी’घोषित कर द‍िया। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वे प्रेग्नेंट हैं और निखिल जैन से अलग रह रही हैं।

वहीं नुसरत को लेकर चर्चा ये भी है कि वो यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप मे है। ऐसा माना जा रहा है कि नुसरत के इस बच्चे के पिता यश दासगुप्ता हो सकते हैं। हालांकि नुसरत ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी। नुसरत के पति निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है क्योंकि नुसरत 2020 में ही उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं।

Web Title: Nusrat Jahan named her son 'Ishaan', Nikhil Jain also wished the actress and the newborn child

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे