अफगानिस्तान में फंसे तालिबानी डर के साए में जी रहे अभिनेत्री नूपुर अलंकार के जीजा, फोन पर बताई पूरी दास्तां

By अनिल शर्मा | Published: August 19, 2021 01:52 PM2021-08-19T13:52:54+5:302021-08-19T14:07:08+5:30

नूपुर अलंकार के जीजा ने बताया कि कंधार की सड़कों पर तालिबानी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। फ्लाइट के लिए काबुल जाना है लेकिन पता नहीं है कैसे पहुंच पाऊंगा। वापस अपने देश लौटना चाहता हूं।

nupur alankar's brother-in-law stranded in Afghanistan situation is very scary indian embassy did not respond to the mail | अफगानिस्तान में फंसे तालिबानी डर के साए में जी रहे अभिनेत्री नूपुर अलंकार के जीजा, फोन पर बताई पूरी दास्तां

अफगानिस्तान में फंसे तालिबानी डर के साए में जी रहे अभिनेत्री नूपुर अलंकार के जीजा, फोन पर बताई पूरी दास्तां

Highlightsअभिनेत्री नूपुर अलंकार के जीजा कौशल अग्रवाल अफगानिस्तान के कंधार में फंसे हुए हैंकौशल ने बताया, मोबाइल नेटवर्क और पानी की कम सप्लाई हो रही हैबाहर निकलने के लिए भारतीय दूतावास को मेल किया है लेकिन जवाब नहीं मिला हैः कौशल

'स्वरागिनी' फेम अभिनेत्री नूपुर अलंकार का परिवार इस वक्त दहशत में हैं। नूपुर अलंकार के जीजा कौशल अग्रवाल इस वक्त अफगानिस्तान के कंधार में फंसे हुए हैं जिसको लेकर परिवार बहुत चिंतित और परेशान है। नूपुर अलंकार के जीजा एक कारोबारी हैं और इसी सिलसिले में वह अफगानिस्तान गए थे।

एक दोस्त के घर में रह रहे हैं नूपुर के जीजा

कंधार में अपने एक दोस्त के घर में शरण पाए कौशल अग्रवाल ने ईटाइम्स से बातचीत में वहां की स्थिति के बारे में काफी कुछ बताया है। कौशल के मुताबिक वह 16 जुलाई को अफगानिस्तान गए थे। 15 अगस्त को वापसी थी लेकिन इसी दिन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। वह कंधार में फंसे हुए हैं और एक दोस्त के घर में रह रहे हैं।

भारतीय दूतावास को मेल भी किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया हैः कौशल

कौशल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में भारतीय दूतावास को मेल भी किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यहां बिजली दिन में मुश्किल से 2-3 घंटे ही आती है। फोन को भी कार की बैटरी से चार्ज करना पड़ता है। नूपुर के जीजा कौशल ने बताया कि वहां मोबाइल नेटवर्क पर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक है जिसकी वजह से परिवार से बात भी 6 बजे से पहले करनी पड़ती है। कहा, पानी की पूर्ति भी कम है जिसकी वजह से तीन दिन में एक बार नहाते हैं।

आगे बताया, कंधार की सड़कों पर तालिबानी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। फ्लाइट के लिए काबुल जाना है लेकिन पता नहीं है कैसे पहुंच पाऊंगा। वापस अपने देश लौटना चाहता हूं।

Web Title: nupur alankar's brother-in-law stranded in Afghanistan situation is very scary indian embassy did not respond to the mail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे