'बाहुबली' प्रभास आने वाले शुक्रवार को 'साहो' के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 'बाहुबली' सीरीज की तरह 'साहो' भी एक बड़े बजट की फिल्म है. इसे कई भाषाओं में बनाया गया है और इसमें कई बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं.
इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. प्रभास ने पिछले 6 वर्षों में केवल 3 फिल्में की हैं. तीनों बड़े बजट की थी, लेकिन अब प्रभास ऐसी फिल्मों से तौबा कर सकते हैं. उनका मानना है कि ऐसी बड़े बजट की फिल्मों में काम करना थका देने वाला होता है.
उनके फैंस को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. बता दें कि 'साहो' में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मुरली शर्मा और महेश मांजरेकर जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे. एक्शन से भरपूर यह फिल्म आने वाले 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.