इस तरह की फिल्मों से दूर रहेंगे प्रभास, जानिए क्या कहा एक्टर ने

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 26, 2019 08:37 IST2019-08-26T08:37:53+5:302019-08-26T08:37:53+5:30

Now Prabhas will avoid big budget films | इस तरह की फिल्मों से दूर रहेंगे प्रभास, जानिए क्या कहा एक्टर ने

इस तरह की फिल्मों से दूर रहेंगे प्रभास, जानिए क्या कहा एक्टर ने

'बाहुबली' प्रभास आने वाले शुक्रवार को 'साहो' के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 'बाहुबली' सीरीज की तरह 'साहो' भी एक बड़े बजट की फिल्म है. इसे कई भाषाओं में बनाया गया है और इसमें कई बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं.

इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. प्रभास ने पिछले 6 वर्षों में केवल 3 फिल्में की हैं. तीनों बड़े बजट की थी, लेकिन अब प्रभास ऐसी फिल्मों से तौबा कर सकते हैं. उनका मानना है कि ऐसी बड़े बजट की फिल्मों में काम करना थका देने वाला होता है.

ऐसी फिल्मों के प्रोडक्शन में काफी टाइम लगता है. इतने ही समय में कम से कम 2-3 फिल्में की जा सकती हैं. प्रभास के इस कमेंट के बाद माना जा रहा है कि अब वह इतनी बड़े बजट की फिल्मों में काम करने से तौबा कर सकते हैं. एक इंटरव्यू में प्रभास ने यह भी कहा कि उनकी अगली फिल्म सुपरहिट हो सकती है.

उनके फैंस को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. बता दें कि 'साहो' में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मुरली शर्मा और महेश मांजरेकर जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे. एक्शन से भरपूर यह फिल्म आने वाले 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Web Title: Now Prabhas will avoid big budget films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे