डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने मचाया धमाल, फैंस बोले- 'वाह' क्या जुगलबंदी है

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 14, 2021 16:02 IST2021-04-14T16:02:05+5:302021-04-14T16:02:05+5:30

डांस दीवाने 3 के सेट पर माधुरी दीक्षित ने नोरा फतेही के साथ 'मेरा पिया घर आया' गाने पर डांस किया । दोनों की जुगलबंदी देख फैंस प्यारे कमेंट लिख रहे हैं ।

Nora Fatehi danced to Mera Piya Ghar Aaya with Madhuri Dixit on the sets of Dance Deewane. | डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने मचाया धमाल, फैंस बोले- 'वाह' क्या जुगलबंदी है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमाधुरी दीक्षित और नोरा फतेही के एक साथ डांस का वीडियो हो रहा है वायरलइंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर किया है जिसकी फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं मेरा पिया घर आया' पर माधुरी और नोरा ने डांस किया है, डांस दीवाने के सेट पर मचा था धमाल

मुंबई:  हाल ही में डांस दीवाने 3 के 18 क्रू सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन तमाम सावधानियों के साथ शो के संचालन को जारी रखा गया है। इस शो में एक परंपरा है कि यहां जो भी मेहमान आता है, शो की जज माधुरी दीक्षित उनके साथ डांस करती हैं। अब ऐसे में नोरा फतेही यहां पहुंची। इसके बाद माधुरी और नोरा दोनों सितारों ने आइकॉनिक गाने 'मेरा पिया घर आए' पर डांस किया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर साझा की वीडियो

इस वीडियो में माधुरी पिंक कलर के लहंगे के बेहद खूबसूरत लग रही है । वहीं नोरा ने फुल स्लीव गाउन पहना था । दोनों की जुगलबंदी  देखकर दर्शक दंग रह गए । माधुरी और नोरा ने सुपरहिट गाने ' मेरा पिया घर आया ' डांस किया 

डांस दीवाने: फैंस ने कहा - शानदार डांस

फैंस ने इस डांसिंग जोड़ी के लिए खूब प्यारे कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'वाह'। वहीं कई अन्य लोगों ने दिल और आग के इमोजी भी भेजे । एक प्रशंसक ने लिखा, 'शानदार नृत्य'। एक अन्य फैन ने लिखा ,'वाह शानदार नृत्य' । 

हाल ही में माधुरी दीक्षित ने डांसर शक्ति मोहन और जज पुनीत पाठक के साथ एक डांस का वीडियो शेयर किया था। वहीं, माधुरी ने तीसरी कसम के गाने 'पान खाएं सइयां हमारो' पर वहीदा रहमान के साथ और 'मुंगडा' गाने पर हेलेन के साथ मंच पर डांस किया था।

Web Title: Nora Fatehi danced to Mera Piya Ghar Aaya with Madhuri Dixit on the sets of Dance Deewane.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे