जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की रिहाई से दुखी हैं विद्या बालन, कहा-ऐसे लोगों के लिए कोई...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 4, 2020 11:01 IST2020-06-04T11:01:08+5:302020-06-04T11:01:08+5:30

मनु शर्मा हरियाणा कांग्रेस के नेता विनोद शर्मा का बेटा है. 30 मई 1999 को एक बार में शराब देने से मना करने पर मनु शर्मा ने जेसिका को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी

No One Killed Jessica Actress Vidya Balan Unhappy Jessica Lall's Murderer Manu Sharma Walking Free From Jail | जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की रिहाई से दुखी हैं विद्या बालन, कहा-ऐसे लोगों के लिए कोई...

मनु शर्मा की रिहाई पर बोलीं विद्या बालन- ऐसे लोगों के लिए कोई भी सजा कम (ट्विटर फोटो)

Highlightsजेसिका की हत्या के करीब 7 साल तक चले कोर्ट केस के बाद मनु को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी2011 में राज कुमार गुप्ता ने जेसिका हत्या घटना पर फिल्म बनाई थी

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने जेसिका लाल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा के रिहाई के आदेश दिए हैं। दिल्ली सजा समीक्षा बोर्ड ने जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा की समय से पहले रिहाई की सिफारिश की थी।  घटना के आरोपी मनु शर्मा को कई साल तक चले केस के बाद सजा सुनाई गई थी। 1 जून 2020 को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा के ‘अच्छे बर्ताव’ के आधार पर वक्त से पहले उसकी रिहाई का आदेश दे दिया। इस आदेश से विद्या बालन खुश नहीं हैं।

स्पॉर्टबॉय की खबर के अनुसार मनु शर्मा की रिहाई से विद्या बालन बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।  विद्या 2011 में इस घटना पर बनी फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में जेसिका की बड़ी बहन सबरीना के रोल में नजर आईं थीं। ऐसे में विद्या ने इस रिहाई को गलत बताया है।

विद्या का कहना है कि मुझे नहीं लगता है कि किसी भी जेल की सजा उसके या उसके जैसे लोगों के लिए कम हो सकती है।इसलिए ये मेरे दिमाग में हमेशा चलता रहेगा। हां, हो सकता है कि वो बदल गया हो।मैं उम्मीद करती हूं कि वो सुधर गया हो।

जानें पूरा मामला

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिसंबर, 2006 में जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनायी थी। हाईकोर्ट ने मनु शर्मा, विकास यादव और अमरदीप सिंह गिल उर्फ टोनी को दोषी करार दिया था। वहीं आलोक खन्ना, विकास गिल, हरविंदर सिंह चोपड़ा, राजा चोपड़ा, श्याम सुंदर शर्मा और योगराज सिंह को बरी कर दिया। सह अभियुक्त अमरदीप सिंह गिल और विकास यादव को चार-चार साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल 2010 में उसकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा था।

तीस अप्रैल, 1999 को दक्षिण दिल्ली के महरौली में कुतुब कोलोनेड में बीना रमानी के तामरिंड कोर्ट रेस्तरां में जब जेसिका लाल ने मनु शर्मा को शराब परोसने से मना कर दिया था तो उसने उसे गोली मार दी थी। इस घटना में जेसिका की मौत हो गयी थी।

2015 में मनु शर्मा ने की थी शादी

साल 2015 में मनु शर्मा ने तिहाड़ जेल से पैरोल पर निकलने के बाद पूर्व परिचित लड़की से शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को 10 साल से जानते थे। जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा हो जाने के बाद यह शादी लटक गई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कैदियों को भी शादी करने की छूट देने के प्रावधानों के तहत मनु शर्मा ने शादी की। जेल में रहने के दौरान मनु शर्मा ने मानवाधिकार में मास्टर्स की डिग्री की भी ली है
 

Web Title: No One Killed Jessica Actress Vidya Balan Unhappy Jessica Lall's Murderer Manu Sharma Walking Free From Jail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे