अनुच्छेद 370 पर तिलमिलाया पाकिस्तान, नहीं रिलीज करेगा कोई बॉलीवुड फिल्म

By मेघना वर्मा | Published: August 8, 2019 02:59 PM2019-08-08T14:59:16+5:302019-08-08T15:03:03+5:30

सिर्फ सिनेमा ही नहीं बल्कि पाकिस्तान ने ट्रेन सेवा को भी रद्द कर दिया है। खबर है कि इमरान खान सरकार ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा रद्द कर दी है।

No indian movies be screened in Pakistan cinema sys firdous ashiq awan | अनुच्छेद 370 पर तिलमिलाया पाकिस्तान, नहीं रिलीज करेगा कोई बॉलीवुड फिल्म

अनुच्छेद 370 पर तिलमिलाया पाकिस्तान, नहीं रिलीज करेगा कोई बॉलीवुड फिल्म

Highlightsभारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। पाकिस्तान से लगातार इस पर रिएक्शन्स आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से जहां एक ओर देशवासी खुशी मना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान इस पर तिलमिलाया हुआ है। तभी तो समझौता एक्सप्रेस रुकवाने के बाद अब पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्म के रिलीज पर भी रोक लग गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने इस बात की घोषणा की है कि पाकिस्तान में अब कोई भी बॉलीवडु की फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। बता दें पाकिस्तानी सिनेमा में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज की जाती थीं। जिन्हें पाकिस्तानी ऑडियंस अपना खूब प्यार भी देती थी। 

सिर्फ सिनेमा ही नहीं बल्कि पाकिस्तान ने ट्रेन सेवा को भी रद्द कर दिया है। खबर है कि इमरान खान सरकार ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा रद्द कर दी है। जम्मू-कश्मीर और आर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर पाकिस्तान लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहा है।

इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर करने और व्यापार रोकने का फैसला करने के कुछ ही मिनटों बाद भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया।

भारत ने जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई एनएससी की बैठक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने की घोषणा की। बैठक में द्विपक्षीय व्यापार रोकने और द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का भी फैसला किया गया।

Web Title: No indian movies be screened in Pakistan cinema sys firdous ashiq awan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे