नाइजीरियन सेलिब्रिटी दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, हिंदी फिल्मों में कर चुका है काम

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 25, 2019 13:47 IST2019-10-25T13:47:14+5:302019-10-25T13:47:14+5:30

इस नाइजीरियन सेलेब्रिटी का नाम ओलामिलेकन एम अकनबी ओजोरा है। ओजोरा टर्मिनल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया था तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

Nigerian celebrity who acted in Hindi movies held at Delhi airport | नाइजीरियन सेलिब्रिटी दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, हिंदी फिल्मों में कर चुका है काम

नाइजीरियन सेलिब्रिटी दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, हिंदी फिल्मों में कर चुका है काम (फाइल फोटो)

Highlightsइस नाइजीरियन सेलिब्रिटी का वीजा साल 2011 में एक्सपायर हो गया था।इस शख्स को आगे की जांच के लिए खुफिया ब्यूरो को सौंप दिया गया है।

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक नाइजीरियन सेलिब्रिटी को टर्मिनल-3 पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स कई हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में तय से अधिक समय तक ठहरने के कारण सीआईएसएफ के जवानों ने इसे गुरुवार को हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने इस नाइजीरियन सेलेब्रिटी का नाम ओलामिलेकन एम अकनबी ओजोरा (Olamilekan M Akanbi Ojora) बताया है। उन्होंने बताया कि ओजोरा को गुरुवार शाम करीब 4 बजे अरेस्ट किया गया है। इस समय ओजोरा टर्मिनल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया था तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अधिकारियों ने आगे बताया कि ओजोरा के पास गोवा का विस्तारा एयरलाइंस का टिकट था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका वीजा एक्सपायर हो गया है। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने आव्रजन और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से संपर्क किया। जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ओजोरा का वीजा साल 2011 में एक्सपायर हो गया था। 

जांच पड़ताल में पता चला कि ओजोरा भारत में एक सेलिब्रिटी की तरह रह रहा था और कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुका है। वह भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रहा था। उसे आगे की जांच के लिए खुफिया ब्यूरो को सौंप दिया गया है।

Web Title: Nigerian celebrity who acted in Hindi movies held at Delhi airport

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे