फिल्म ‘अतरंगी रे’ पर लगा लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, ट्विटर पर ट्रेंड कर इसे ‘बॉयकॉट किए जाने की मांग

By आजाद खान | Published: December 29, 2021 11:23 AM2021-12-29T11:23:20+5:302021-12-29T11:27:08+5:30

लोगों का आरोप है कि इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो कहीं न कहीं हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।

news twitter trends film atrangi promote love jihad akshay kumar dhanush sara ali khan starer movie face boycot threats | फिल्म ‘अतरंगी रे’ पर लगा लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, ट्विटर पर ट्रेंड कर इसे ‘बॉयकॉट किए जाने की मांग

फिल्म ‘अतरंगी रे’ पर लगा लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, ट्विटर पर ट्रेंड कर इसे ‘बॉयकॉट किए जाने की मांग

Highlights‘अतरंगी रे’ फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। फिल्म के किरदारों पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। ट्विटर पर ‘बॉयकॉट अतरंगी पर ट्वीट कर इसे ट्रेंड करा रहे हैं।

मनोरंजन: फिल्म ‘अतरंगी रे’ के रिलिज होने के कुछ दिन बाद ही उसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टार्र इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। ट्विटर पर ट्रेंड के ‘बॉयकॉट अतरंगी से लोग जुड़ रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं जो हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। आपको बात दें कि यह फिल्म 24 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशन किया था। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक मुस्लिम शख्स सज्जाद अली खान के रोल में काम किया है तो वहीं सारा अली खान एक हिन्दू लड़की रिंकू रघुवंशी के रोल में दिखी हैं। फिल्म में सारा अली खान को रिंकू की मां के रुप में भी दिखाया गया है जो अक्षय कुमार व सज्जाद अली खान से प्यार करती हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे प्रेम से लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है। ट्विटर पर ट्रेंड करता ‘बॉयकॉट अतरंगी के जरिए लोगों को यह कहना है कि ऐसी फिल्मों से हमेशा हिंदू धर्म को निशाना बनाया जाता है। वहीं दर्शकों का एक तबका है जिसे यह फिल्म बहुत पसंद आई और वे इसे दूसरों को भी देखने की सलाह दे रहे हैं। 

लोगों ने दिए अलग-अलग रिएक्शन

इस फिल्म का बहिष्कार करते हुए लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन भी दिए हैं। इस पर एक यूजर ने कहा कि बॉलीवुड बहुत पहले से हिंदू धर्म को निशाना बनाता रहा है। उसका यह भी कहना था कि लोगों के कुछ नहीं बोलने के कारण बॉलीवुड वाले उन्हें कमजोर समझते हैं और वे हमेशा ऐसा ही फिल्म बनाते हैं। वहीं एक और यूजर ने अक्षय कुमार के रोल पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे खुद एक हिन्दू और राष्ट्रवादी अभिनेता हैं, ऐसे में उनके द्वारा की गई यह रोल सराहना के लायक नहीं है। 
 

Web Title: news twitter trends film atrangi promote love jihad akshay kumar dhanush sara ali khan starer movie face boycot threats

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे