नेहा कक्कड़ इस कंटेस्टेंट का गाना सुनकर हुईं इमोशनल, इंडियन आइडल ऑडिशन का ये वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 26, 2019 14:20 IST2019-10-26T14:19:51+5:302019-10-26T14:20:38+5:30
वीडियो में शो के कंटेस्टेंट शाहनाज मुजीब, इश्क दी बाजियां गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस कंटेस्टेंट की आवाज इतनी प्यारी है कि जज के रूप में सामने बैठीं नेहा इमोशनल हो गईं।

नेहा कक्कड़ इस कंटेस्टेंट का गाना सुनकर हुईं इमोशनल, इंडियन आइडल ऑडिशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
बॉलीवुड सिंगरनेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक बार फिर अपने इमोशन्स की वजह से वायरल हो रही हैं। इस बार इंडियन आइडिल (India Idol) के ऑडिशल के दौरान एक कंटेस्टेंट का गाना सुनकर नेहा इमोशल हो गईं। नेहा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में शो के कंटेस्टेंट शाहनाज मुजीब, इश्क दी बाजियां गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस कंटेस्टेंट की आवाज इतनी प्यारी है कि जज के रूप में सामने बैठीं नेहा इमोशनल हो गईं। नेहा के साथ जजेस की कुर्सी पर अनु मलिक (Anu Malik) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) भी मौजूद हैं जो कि शाहनाज की आवाज सुनकर हैरान रह जाते हैं।