NCB ने अपने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, दीपिका की पूर्व मैनेजर और भारती सिंह की मदद करने का है आरोप

By स्वाति सिंह | Updated: December 3, 2020 14:08 IST2020-12-03T14:02:39+5:302020-12-03T14:08:10+5:30

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपने ही दो अफसरों पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इन दो अफसरों पर शक है कि इन्होंने ड्रग केस में गिरफ्तार हुईं कॉमेडियन भारती सिंह , उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को जमानत दिलाने में उनकी मदद की।

NCB Suspends 2 Officers In Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Case For Bail Hearing No-show | NCB ने अपने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, दीपिका की पूर्व मैनेजर और भारती सिंह की मदद करने का है आरोप

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया है

HighlightsNCB ने अपने ही दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया और करिश्मा प्रकाश के खिलाफ दर्ज केस में जांच अधिकारी हैं।

मुंबई: बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने ही दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। एनसीबी ने अपने ही आधिकारियों पर ड्रग्स केस में आरोपी कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर रहीं करिश्मा प्रकाश की मदद करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुतबिक, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया है और उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया है। दोनों अधिकारी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के खिलाफ दर्ज केस में जांच अधिकारी हैं।

बताया जा रहा है कि भारती और हर्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान NCB का कोई भी अधिकारी कोर्ट में नहीं पहुंचा था। ऐसे में कोर्ट को जांच एजेंसी का पक्ष जाने बगैर ही भारती और हर्ष को जमानत देनी पड़ी थी। NCB को शक है कि करिश्मा प्रकाश को मिली अग्रिम जमानत के समय भी ऐसा ही कुछ हुआ था।

15,000-15,000 रुपये के मुचलके पर मिली थी जमानत

मुंबई की एक अदालत ने मादक पदार्थ जब्ती मामले में गिरफ्तार हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 23 नवंबर को 15,000-15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी।

भारती सिंह के घर से बरामद हुआ था 86।5 ग्राम गांजा

एनसीबी ने अंधेरी में दंपति के घर से गांजा जब्ती के बाद दोनों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया, जहां से उन्हें चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद दोनों ने अपने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दाखिल कीं, जिसपर सुनवाई के दौरान भारती-हर्ष को राहत मिली।

एनसीबी ने भारती सिंह के घर और ऑफिस पर छापे के दौरान 86।5 ग्राम गांजा की जब्ती की थी। मादक पदार्थ रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत इसे ‘कम मात्रा’ माना गया।

Web Title: NCB Suspends 2 Officers In Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Case For Bail Hearing No-show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे